चित्तौड़गढ़. बेगू इलाके के राजगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में गत रात्रि बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने सरपंच के घर को निशाना बनाते हुए उसका सिर फोड़ डाला और घर की महिलाओं को डरा धमकाकर मारा-पीटा. साथ ही 3 लाख की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए. गांव के लोगों ने सरपंच कैलाश प्रजापत को हॉस्पिटल पहुंचाया.
घटना शुक्रवार रात करीब 2 बजे की है. अज्ञात लोग जगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश प्रजापत के महेसरा गांव स्थित मकान में घुस गए. बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ डाले तथा अलमारी से 3 लाख की नगदी, 8 तोला सोना और 1 किलो चांदी के गहने निकाल लिए. उस दौरान कमरे में दो महिलाएं और एक बच्ची सो रही थी. अलमारी का ताला टूटने की आवाज सुनकर महिलाएं जाग गईं और हल्ला मचा दिया, तो बदमाशों ने महिलाओं से मारपीट की.
पढ़ें: Loot in Ajmer: बाइक सवार युवक पर डंडे से हमला कर लूट, डेयरी कलेक्शन कर लौट रहा था
दूसरे कमरे में सरपंच दंपती सो रहे थे. हल्ला सुनकर सरपंच की नींद खुल गई. इस बीच, लुटेरों ने सरपंच के कमरे के दरवाजे पर कुंडी लगा दी. इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाए. जब दूसरे गेट से पहुंचे, तो लुटेरों ने सरपंच पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी पहुंच गए और लहूलुहान कैलाश चंद्र को पारसोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
पढ़ें: Loot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप
ग्रामीणों के अनुसार वारदात के बाद लुटेरे झरिया महादेव की ओर भाग निकले. उनके हाथ में लाठियां और धारदार हथियार थे. सूचना पर थाना प्रभारी पारसोली महेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. एकाएक हुई इस वारदात से आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई. गांव के लोग पुलिस थाने पर भी पहुंचे. थाना प्रभारी के अनुसार सरपंच की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.