ETV Bharat / state

कोरोना का कहर, जेल में बंदियों से व्यक्तिगत मुलाकात पर फिर लगी रोक - Corona Update News

कोरोना संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू के साथ ही जेल में बंद बंदियों से उनके परिजनों की व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. वहीं दो माह पूर्व ही कोरोना के रोगी कम आने पर बंदियों से उनके परिजनों की व्यक्तिगत मुलाकात फिर से शुरू कर दी गई थी. लेकिन अब जब दूसरे दौर में कोरोना संक्रमण खरतनाक रूप धारण कर चुका है और लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए जेल मुख्यालय ने दोबारा बन्दियों से परिजनों की व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी गई है.

कोरोना अपडेट न्यूज  बंदियों से मुलाकात पर रोक  बंदियों से व्यक्तिगत मुलाकात पर फिर लगी रोक  Restrictions on personal meeting  Chittorgarh News  Corona in Chittorgarh  Corona Update News
जेल में बंदियों से व्यक्तिगत मुलाकात पर फिर लगी रोक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. गत वर्ष मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे. ऐसे में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा था. इसके साथ ही जेलों में संक्रमण न फैले, इसे लेकर 24 मार्च से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. बंदी अपने परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. वहीं दिसंबर के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी तो इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने कुछ रियायत बरती. पहले तो ऑनलाइन मुलाकात शुरू करवाई गई.

ऐसे में ऑनलाइन मोबाइल पर परिजन अपने जेल में बंद बंदी से बात कर पा रहे थे. वहीं बन्दियों और परिजनों की लगातार मांग और परेशानी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने व्यक्तिगत मुलाकात शुरू की थी. इसी वर्ष 16 फरवरी से आदेश जारी कर बंदियों से उसके परिजनों की मुलाकात शुरू कराई थी. वहीं अब कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से सामने आ रहे हैं. वैसे तो जेल प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहे है. लेकिन जेल मुख्यालय जयपुर में आदेश जारी करके बन्दियों से व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 13 पिस्तौल और 11 कारतूस सहित 8 लोग गिरफ्तार

इस संबंध में महानिदेशक एवं महा निरीक्षक कारागार जयपुर ने मंगलवार को ही आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए सावधानी बरतते हुए बन्दियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख जेल मुख्यालय की ओर से आगामी 19 अप्रैल तक उनके परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात व एसटीडी पीसीओ पर बन्दियों की उनके परिजनों के रजिस्टर्ड नंबर पर वार्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जाती रहेगी.

चित्तौड़गढ़. गत वर्ष मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे. ऐसे में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा था. इसके साथ ही जेलों में संक्रमण न फैले, इसे लेकर 24 मार्च से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. बंदी अपने परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. वहीं दिसंबर के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी तो इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने कुछ रियायत बरती. पहले तो ऑनलाइन मुलाकात शुरू करवाई गई.

ऐसे में ऑनलाइन मोबाइल पर परिजन अपने जेल में बंद बंदी से बात कर पा रहे थे. वहीं बन्दियों और परिजनों की लगातार मांग और परेशानी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने व्यक्तिगत मुलाकात शुरू की थी. इसी वर्ष 16 फरवरी से आदेश जारी कर बंदियों से उसके परिजनों की मुलाकात शुरू कराई थी. वहीं अब कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से सामने आ रहे हैं. वैसे तो जेल प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहे है. लेकिन जेल मुख्यालय जयपुर में आदेश जारी करके बन्दियों से व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 13 पिस्तौल और 11 कारतूस सहित 8 लोग गिरफ्तार

इस संबंध में महानिदेशक एवं महा निरीक्षक कारागार जयपुर ने मंगलवार को ही आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए सावधानी बरतते हुए बन्दियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख जेल मुख्यालय की ओर से आगामी 19 अप्रैल तक उनके परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात व एसटीडी पीसीओ पर बन्दियों की उनके परिजनों के रजिस्टर्ड नंबर पर वार्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जाती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.