ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम में संशोधन, अब 14 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:36 PM IST

प्रदेश के 4 नए मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले इन कॉलेजों का लोकार्पण 13 अक्टूबर को किया जाना था. नए शेड्यूल के अनुसार, अब पीएम मोदी इन कॉलेजोंं का लोकार्पण 14 अक्टूबर को (PM Modi to virtually inaugurate medical colleges) करेंगे.

Rajasthan's 4 New Medical college inauguration on Oct 14 instead of 13th October
मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम में संशोधन, अब 14 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के 4 नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की सौगात अब 24 घंटे आगे खिसक गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कॉलेजों का 13 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे. अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर के स्थान पर 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इन कॉलेजों का लोकार्पण (New Medical college inauguration on Oct 14) करेंगे.

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लोकार्पण संबंधी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत तथा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि ने कॉलेज पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था. यहां पहला बेच 15 नवंबर से शुरु (First batch of medical college from Nov 15) होगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ गंगानगर, सिरोही और धौलपुर के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण होगा.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के 4 नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की सौगात अब 24 घंटे आगे खिसक गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कॉलेजों का 13 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे. अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर के स्थान पर 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इन कॉलेजों का लोकार्पण (New Medical college inauguration on Oct 14) करेंगे.

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लोकार्पण संबंधी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत तथा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि ने कॉलेज पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था. यहां पहला बेच 15 नवंबर से शुरु (First batch of medical college from Nov 15) होगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ गंगानगर, सिरोही और धौलपुर के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण होगा.

पढ़ें: एलओपी जारी होने के साथ ही चित्तौड़गढ़, गंगानगर, धौलपुर और सिरोही में शुरू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.