चित्तौड़गढ़. शहर के महाराणा प्रताप नई पुलिया मार्ग पर दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की लूट के मामले में पुलिस देर रात तक आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही. इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार बैंक से लेकर घटनास्थल तक आने वाले हर सीसीटीवी फुटेज तलाश रही हैं. हालांकि. देर रात तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया. लेकिन. वारदात में शामिल तीनों ही बाइक सवार के 25 से 30 साल के होने की बात सामने आ रही है. वहीं, लूट के शिकार बसंती लाल जैन के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए लेन-देन से जोड़ते हुए भी मामले को देखा जा रहा है.
लूट के शिकार बसंती लाल ने प्रारंभ में अपने बयानों में लूट से पहले दो युवकों द्वारा किसी पुरानी मांग का तकाजा करने की भी बात कही थी. पता चला है कि एक अनाज व्यवसायी का इतिहास कुछ विवादास्पद रहा है. इस वारदात में सबसे बड़ी बात यह उभर कर आ रही है कि उसने वारदात से पहले उसने बैंक से साढे़ चार लाख रुपये निकाला था. उसके बाद करीब 3 बजे फिर बैंक पहुंचकर 25 लाख रुपये निकाल कर अपने घर ले आया था. ये राशि बैंक के पास ही किसी अनाज व्यवसाई को दी जानी थी. हालांकि अनाज व्यवसाई इसकी बजाए करीब 1 किलोमीटर दूर पड़ने वाले अपने घर कैलाश नगर निकल गया. पुलिस अधिकारियों ने इस बात को भी अपनी जांच में लिया है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, 8 जुआरियों सहित 1 लाख से अधिक नगदी बरामद
देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम आदि बैंक पहुंचे और वहां के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला कि वारदात से पहले किसी ने बैंक के बाहर उनकी रेकी तो नहीं की. हालांकि, पुलिस ने वारदात के बाद चारों प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. फिलहाल पुलिस की पूरी जांच सीसीटीवी फुटेज पर टिकी है. वहीं, लूट के शिकार बसंती लाल जैन से पूछताछ के आधार पर भी लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक के आवास के पीछे चोरी की वारदात
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के आवास के पीछे स्थित हनुमान मंदिर से ही दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे पुजारी मंदिर में दूसरी तरफ कोई काम कर रहे थे. उसी दौरान एक अज्ञात युवक दर्शन के बहाने मंदिर में पहुंचा. उसने जब उसने देखा कि वहां कोई नहीं है तो कमरे का ताला तोड़कर मंदिर से एक एलसीडी टीवी सहित नगदी चुरा ले गया. वहीं, पुजारी अपने कामकाज के बाद जब कमरे में लौटे तो एलसीडी को गायब देखकर उनके होश उड़ गए. सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, मंदिर परिसर सीसीटीवी सर्विलांस पर है. ऐसे में तत्काल ही फुटेज खंगाले गए तो चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक के मंदिर में आने के बाद कपड़े में छुपा कर सीसीटीवी ले जाने की तस्वीर कैद हो गई. साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंदिर से चोरी कर ले गए युवक की तलाश शुरू कर दी है . जानकारों का कहना है कि ये किसी गर्दुल्ला की करतूत हो सकती है, जो कि इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूकते .