कपासन (चितौड़गढ़) .देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसको रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बहार निकलने वाले लोगों के 70 वाहन जब्त किये है. इसी के साथ पुलिस ने बिना मास्क के घुमने वाले 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन दिन रात लोगो को समझाइश कर रहे है.
वहीं थानाधिकारी हिमाषु सिह राजावत के नेतृत्व में नगर के पाॅच बत्ती चैराहे पर पुलिस ने वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए, बेवजह घुमते 70 वाहनों को जब्त किए. जिन्हे नगर पालिका के ट्रेक्टर द्वारा पुलिस थाने पहुंचाया गया.
ये पढ़ें- चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने दी चेतावनी, कहा-बिना मास्क निकले तो होगी कार्रवाई
इसी बीच थानाधिकारी हिमाशु सिह ने बताया की लोगो से बार बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग बिना मास्क और बिना कारण घरों से बाहर घूमते दिखे. इसी के चलते पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए 7 लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.