ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मंगलवाड़ पुलिस ने नाकाबन्दी कर पकड़ा पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा, तस्कर फरार

चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शनिवार रात नाकाबन्दी के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान एक कार से 2 क्विंटल 85 किलो डोडा चूरा पकड़ा. वहीं, कार में सवार तस्कर फरार हो गया.

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:35 PM IST

डोडा चूरा,smuggler absconding
नाकाबन्दी में पकड़ा डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शनिवार रात नाकाबन्दी के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने इस दौरान एक कार से 2 क्विंटल 85 किलो डोडा चूरा पकड़ा. वहीं, कार में सवार तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. कार नम्बर के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में शनिवार रात चित्तौड़गढ़ जिले में नाकाबंदी की गई.

यह भी पढ़े: Corona के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट, ब्रिटेन से जैसलमेर आए दो युवकों में एक गायब

इस दौरान पुलिस ने मंगलवाड़ क्षेत्र से राजसमंद की और जाने वाले मार्ग पर नाकाबन्दी की. एक कार जो पुलिस नाकाबन्दी को तोड़ते हुए आगे निकल गई. जिसके बाद थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में जाप्ते ने कार का पीछा किया. पुलिस के वाहन को पीछे आते देख कर तस्कर कार को मुख्य मार्ग पर ही छोड़ कर फरार हो गया.

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कट्टे रखे हुए थे. इनकी जांच की गई तो उसमें डोडा चूरा भरा पाया. डोडा चूरा 2 क्विंटल 85 किलो है. पुलिस ने कार और डोडा चूरा को जप्त कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. कार के नंबर के आधार पर कार मालिक और चालक की तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शनिवार रात नाकाबन्दी के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने इस दौरान एक कार से 2 क्विंटल 85 किलो डोडा चूरा पकड़ा. वहीं, कार में सवार तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. कार नम्बर के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में शनिवार रात चित्तौड़गढ़ जिले में नाकाबंदी की गई.

यह भी पढ़े: Corona के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट, ब्रिटेन से जैसलमेर आए दो युवकों में एक गायब

इस दौरान पुलिस ने मंगलवाड़ क्षेत्र से राजसमंद की और जाने वाले मार्ग पर नाकाबन्दी की. एक कार जो पुलिस नाकाबन्दी को तोड़ते हुए आगे निकल गई. जिसके बाद थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में जाप्ते ने कार का पीछा किया. पुलिस के वाहन को पीछे आते देख कर तस्कर कार को मुख्य मार्ग पर ही छोड़ कर फरार हो गया.

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कट्टे रखे हुए थे. इनकी जांच की गई तो उसमें डोडा चूरा भरा पाया. डोडा चूरा 2 क्विंटल 85 किलो है. पुलिस ने कार और डोडा चूरा को जप्त कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. कार के नंबर के आधार पर कार मालिक और चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.