चित्तौड़गढ़. जिले में तीन पंचायत समितियों के 79 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों के बाहर तक कतार देखने को मिल रही है. पुलिस के आला अधिकारी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है.
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिले के सोनियाणा में मतदान केंद्र बाहर तक कतार लग गई है. इसके पीछे कारण यह भी बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र के भीतर जगह कम है. ऐसे में कतारें मतदान केंद्र के बाहर सड़क तक लग गई है.
गंगरार उपखंड के सोनियाना गांव में मतदाता अपना सरपंच वार्ड पंच चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे है और अपने अपने वोट डालने की बारी का इंतजार कर रहे. यहां मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. सोनियाना ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां करीब 4 हजार मतदाता है. यहां आए एक दूल्हे गेन्जरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह ने भी मतदान किया.
पढ़ें- LIVE: सरपंच-पंच चुनाव के लिए मतदान जारी, पल-पल की अपडेट...
सोनियाना ग्राम पंचायत में 3 सरपंच प्रत्याशी है. यहां महिलाओं में उत्साह देखते ही बनता है. सुबह से ही यहां लंबी लाइन लगी हुई है और दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. कई लोग उत्साहित दिखे तो कई लोग हताश और थके हुए दिखे. घंटों तक लंबी लाइन में लगकर बड़े बुजुर्ग परेशान होते हुए दिखे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. गंगरार थाने में रिजर्व जाप्ते से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.