चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर और चित्तौड़गढ़ की टीम ने डूंगला इलाके में बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से करीब 9 किलो अफीम पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई (Opium worth Rs 15 lakh seized in Chittorgarh) है. ब्यूरो टीम आरोपियों से अफीम तस्करी को लेकर पूछताछ में जुटी है.
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि जयपुर निवारक प्रकोष्ठ को गोपनीय सूचना मिली थी. इस आधार पर निवारक प्रकोष्ठ की अधीक्षक अल्पना गुप्ता के नेतृत्व में जयपुर से निरीक्षक जेपी मीणा, प्रदीप लौर, रंजेश शुक्ला, उप निरीक्षक राकेश यादव तथा चित्तौड़गढ़ निवारक प्रकोष्ठ से निरीक्षक विपिन गुप्ता, उप निरीक्षक शकील अहमद और चालक विष्णु दास की टीम गठित की गई. टीम ने सूचना के आधार पर डूंगला में मंगलवाड मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को रोका. तलाशी के दौरान उनके पास 9 किलो 70 ग्राम अफीम पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया.
पढ़ें: कोटा : साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत की 48 किलो अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में युवकों की पहचान तलावदा डूंगला निवासी 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र रामेश्वर लाल धाकड़ तथा 28 वर्षीय राकेश पुत्र उदयलाल धाकड़ के रूप में की गई. टीम ने मौके से एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. तस्करी में शामिल उनके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है.