चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेगूं के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक और युवक की मौत हो गई. शनिवार देर रात को एक और घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल 3 शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी 33 वर्षीय राम सहोदर, सुल्तानपुर गोसाईगंज उत्तर प्रदेश निवासी 32 वर्षीय उमाशंकर विश्वकर्मा, अंबेडकर नगर निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा और हैदरगंज निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई है. इस दुर्घटना में राम सहोदर, उमाशंकर और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल ने चित्तौड़गढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी थे, लेकिन उसके आधार पर शिनाख्त होना संभव नहीं था. ऐसे में उनके परिजनों को सूचना दी गई.
उन्होंने बताया कि 3 मृतकों के शव बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गए थे, जबकि अनिल का शव चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में रखा गया था. रविवार सुबह अनिल के परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. साथ ही 2 मृतकों के परिजन बेगूं पहुंच गए जिन्हें पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किए गए. एक मृतक का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के पहुंचने के बाद होगा.
थाना प्रभारी के अनुसार चारों ही एक परिवार के थे और अहमदाबाद में फर्नीचर का काम करते थे. सभी शादी में भाग लेने के लिए शनिवार सुबह 4 बजे अहमदाबाद से कार लेकर यूपी के लिए निकले थे. कोटा नेशनल हाईवे पर मांडना गांव के पास अचानक कार का टायर ब्लास्ट हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी.