चित्तौड़गढ़. बेटों के बीच संपत्ति विवाद से नाखुश एक वृद्ध ने शनिवार चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे (Old man suicide in Chittorgarh) दी. जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार मृतक की शिनाख्त भीलवाड़ा जिले के करेड़ा निवासी 77 वर्षीय मनोहर लाल जैन के रूप में की गई. उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त हो पाई और परिजनों को सूचना दी गई. कपड़ा व्यवसाई मनोहर लाल अपने बड़े पुत्र से मिलने के लिए मध्यप्रदेश के नेपानगर गए थे. दरअसल उनके तीन बेटे हैं जिनमें से एक बेटे ने खुद को पैतृक संपत्ति से अलग कर लिया. ऐसे में दो बेटों के बीच संपत्ति का बंटवारा कर दिया. लेकिन छोटा पुत्र कांतिलाल इस बंटवारे से खुश नहीं था और अपने बड़े भाई को दी गई संपत्ति पाना चाहता था. इसे लेकर उनके परिवार में विवाद चल रहा था. इससे दुखी होकर वह कल भोपाल से भीलवाड़ा के लिए ट्रेन द्वारा रवाना हो गए. वे पारिवारिक विवाद से इतने व्यथित थे कि चंदेरिया स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद गए. मामले की पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो