चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर इलाके में शनिवार की आधी रात को बदमाशों ने एक लूट की वारदात को (robbery of elderly couple) अंजाम दिया. बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती की लाठियों से पिटाई की और चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला से सोने के आभूषण लूट ले गए. दंपति के चीखने चिल्लाने पर परिवार के लोग जग गए, लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे. वहीं, ग्रामीणों ने पूरे गांव में बदमाशों (miscreants beat up elderly couple) की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. घटना में जख्मी बुजुर्ग दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के बबराना गांव में शनिवार को रात करीब 2:30 बजे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के बेटे ओंकार लाल ने बताया कि उनके पिता छोगालाल (70) और माता अणछी बाई घर के बरामदे में सोए थे. तभी देर रात करीब 2 बजे उनके पिता को लघुशंका लगा और वो लघुशंका करने के बाद वापस आकर सो गए.
इस बीच तीन बदमाश लूट की मकसद से घर में आ घुसे, जिनमें से एक ने चाकू की नोक पर उनकी मां के कान के टॉप्स झटक लिए. साथ ही रामनवमी और मादलिया भी छीन ले गए. ओंकार ने बताया कि दो बदमाशों ने उनके पिता की लाठियों से जमकर पिटाई की, जिनमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और चीखने चिल्लाने पर बदमाश वहां से फरार हो गए.
पीड़िता अणछी बाई ने बताया कि तीनों ही बदमाश नकाब लगा रखे थे. जिसके कारण वो उन्हें पहचान नहीं सकी, लेकिन बदमाशों ने पैंट-शर्ट पहन रखा था.