चित्तौड़गढ़. चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया. इसके बाद मंत्री गर्ग सर्किट हाउस पहुंचे. सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार के अलावा पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी पहुंचे.
वहीं, खुद के महकमे के मंत्री होने के नाते भागते दौड़ते मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर भी पहुंच गए. यहां गुर्जर का परिचय कराया गया तो मंत्री गर्ग ने अचानक ही उनसे पूछ लिया कि आज चित्तौड़गढ़ में कोरोना के कितने केस आए? जिस पर सीएमएचओ गुर्जर की बोलती बंद हो गई और मंत्री के सामने नहीं बता पाए कि आज की रिपोर्ट में क्या रहा. यह देख कर राज्यमंत्री गर्ग तमतमा उठे.
यह भी पढ़ेंः सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR, CM गहलोत ने जताया कड़ा विरोध
चिकित्सा राज्यमंत्री सीएमएचो रामकेश गुर्जर पर काफी नाराज दिखे. मंत्री ने कहा कि आप कमाल के सीएमएचओ हैं, आपकों ये भी पता नहीं कि आज कोरोना के कितने नए केस आए, ये तो हमें भी पता है कि 15 जिलों में 0 रोगी आए हैं. इतना सा भी कॉमन सेंस नहीं रखते.
उधर, मौके पर मौजूद नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने आज की रिपोर्ट के बारे में बताया. इस लापरवाही को लेकर मंत्री ने सीएमएचओ को जमकर लताड़ लगाई. जब वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली गई तो उस बारे में भी सीएमएचओ गुर्जर कॉन्फिडेंट नहीं दिखे और लाभान्वित लोगों की संख्या बताने लगे, जबकि मंत्री ने उनसे प्रतिशत के बारे में जानकारी मांगी थी.