ETV Bharat / state

ससुराल वालों पर विवाहिता का जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

सिरोही के रेवदर में ससुराल वालों पर विवाहिता के साथ मारपीट और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप. परिजनों ने की कार्रवाई की मांग.

जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

सिरोही : रेवदर के एक गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने और जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी अनिल बेनीवाल को परिवाद देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि रेवदर के एक गांव के शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, मई 2023 में उसकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के चार महीने बाद उसका पति और उसके परिवार वाले छोटी-छोटी बातों पर पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे. उन पर दूसरा धर्म अपनाने और संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने का दबाव बनाया गया. शिकायत में यह भी कहा गया कि पीड़िता के पति, जेठ, जेठानी और सास पहले ही दूसरा धर्म अपना चुके हैं और पीड़िता पर भी लगातार दबाव डाल रहे थे. पीड़िता के विरोध करने पर उसे समय पर खाना नहीं दिया गया और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

एसपी अनिल बेनीवाल (ETV Bharat Sirohi)

इसे भी पढ़ें- डीग में धर्मांतरण का मामला, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो को पकड़ा - Conversion Case In Deeg

राष्ट्रीय बजरंग दल ने उठाई आवाज : शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि इस साल दीपावली के समय पीड़िता ने एक संतान को जन्म दिया, लेकिन परिवार ने उससे बच्चा अलग कर दिया और यह तक नहीं बताया कि लड़का हुआ है या लड़की. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि बच्चे को स्तनपान कराने से भी रोका गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

पीड़िता शारीरिक रूप से कमजोर हो गई है और उसकी मानसिक स्थिति भी खराब है. वह चलने-फिरने और अपने दैनिक कार्य करने में असमर्थ हो गई है. वहीं, इस मामले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने कहा कि संगठन पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. एसपी अनिल बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सिरोही : रेवदर के एक गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने और जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी अनिल बेनीवाल को परिवाद देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि रेवदर के एक गांव के शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, मई 2023 में उसकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के चार महीने बाद उसका पति और उसके परिवार वाले छोटी-छोटी बातों पर पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे. उन पर दूसरा धर्म अपनाने और संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने का दबाव बनाया गया. शिकायत में यह भी कहा गया कि पीड़िता के पति, जेठ, जेठानी और सास पहले ही दूसरा धर्म अपना चुके हैं और पीड़िता पर भी लगातार दबाव डाल रहे थे. पीड़िता के विरोध करने पर उसे समय पर खाना नहीं दिया गया और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

एसपी अनिल बेनीवाल (ETV Bharat Sirohi)

इसे भी पढ़ें- डीग में धर्मांतरण का मामला, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो को पकड़ा - Conversion Case In Deeg

राष्ट्रीय बजरंग दल ने उठाई आवाज : शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि इस साल दीपावली के समय पीड़िता ने एक संतान को जन्म दिया, लेकिन परिवार ने उससे बच्चा अलग कर दिया और यह तक नहीं बताया कि लड़का हुआ है या लड़की. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि बच्चे को स्तनपान कराने से भी रोका गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

पीड़िता शारीरिक रूप से कमजोर हो गई है और उसकी मानसिक स्थिति भी खराब है. वह चलने-फिरने और अपने दैनिक कार्य करने में असमर्थ हो गई है. वहीं, इस मामले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने कहा कि संगठन पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. एसपी अनिल बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.