चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के आराध्य देव भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार की राशि के दूसरे चरण की गिनती पूरी हो गई. सोमवार को दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए निकले. इस प्रकार अब तक दो चरण में दान राशि 15 करोड़ तक पहुंच गई. इस बार दो महीने बाद भंडार खुला है. ऐसे में चढ़ावा राशि के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.
मंडफिया स्थित सांवरिया जी में 30 नवंबर को भंडार खोला गया था और पहले दिन 11 करोड़ 34 लाख 75000 की गिनती की जा सकी थी. अगले दिन रविवार होने के कारण गिनती नहीं की गई, क्योंकि इस दिन बड़ी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. सोमवार को दूसरे चरण में राजभोग आरती के बाद दान राशि की गणना का काम शुरू हुआ. मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य भेरूलाल सोनी, संजय मंडोवरा, ममतेश शर्मा, शंभुलाल सुथार, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में गणना शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें - सांवलिया जी प्राकट्य भंडार से निकली 1 करोड़ से अधिक की दान राशि
मंदिर मंडल के सदस्य शंभूलाल सुथार ने बताया कि दूसरे दौर में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती का काम पूरा हो पाया है. दोनों राउंड को मिलाकर अब तक 14 करोड़ 94 लाख 75000 की गिनती कर ली गई. उन्होंने बताया कि चढ़ावा राशि की गिनती का काम अभी बाकी है. वहीं, ऑनलाइन और मैनेजर से भेंट कक्ष में प्राप्त राशि की गणना भी होना शेष है. इसके अलावा भंडार और भेंट कक्ष में सोने चांदी के आइटम का तोल भी किया जाना है.
उन्होंने बताया कि इस बार चढ़ावा राशि के 35 करोड़ रुपए के पार होने की उम्मीद है, क्योंकि 2 महीने बाद भंडार खोला गया है. दीपावली से पहले आने वाली चतुर्दशी पर भंडार नहीं खोला गया. इस प्रकार पूरे 2 महीने बाद भंडार खोला गया है. इसे देखते हुए रिकॉर्ड राशि प्राप्त होने की संभावना है.