ETV Bharat / state

राजस्थानी छोरे को हुआ अमेरिकन मैम से प्यार, स्वदेश लौट गांव में की हिंदू रीति-रिवाज से शादी - DESI GROOM FOREIGN BRIDE

डीडवाना के मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा ने अमेरिका की कैलिफोर्निया निवासी मैरियन गुईडरा से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.

Desi Groom Foreign Bride
राजस्थानी छोरे ने की अमेरिकन मैम से शादी (ETV Bharat Didwana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:50 PM IST

डीडवाना : जिले के मंडूकरा गांव के निवासी मुकेश गोदारा की शादी इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह यह है कि छोटे से गांव मंडूकरा के मुकेश ने अमेरिका की कैलिफोर्निया निवासी युवती मैरियन गुईडरा से शादी की है. अमेरिकन दुल्हन लाने के कारण यह शादी सोशल मीडिया में छाई हुई है. शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के अनुसार डीडवाना जिले के मंडूकरा गांव और कुचामन के एक रिसॉर्ट में संपन्न हुई.

अमेरिका में हुई मुलाकात, गांव में रचाई शादी : मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा 2017 में अमेरिका गए थे और वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं. 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया की निवासी और सरकारी शिक्षक मैरियन गुईडरा से हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मुकेश ने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया. छह महीने पहले उनके परिवार ने अमेरिका जाकर मैरियन और उनके परिवार से मुलाकात की. इसके बाद दोनों की सगाई अमेरिका में हुई.

डीडवाना के मुकेश ने अमेरिकन मैम से की शादी (ETV Bharat Didwana)

इसे भी पढ़ें- किराने की दुकान चलाने वाले युवक से शादी के लिए बूंदी पहुंची विदेशी युवती, सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार - girl reached Bundi from Philippines

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई शादी : दोनों की शादी 26 नवंबर 2024 को संपन्न हुई. मैरियन अपने माता-पिता, दो भाई और चार दोस्तों के साथ भारत आईं. उन्हें कुचामन के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया. शादी की रस्में मंडूकरा गांव और कुचामन के रिसॉर्ट में पूरी की गईं. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे और अन्य रस्में हुईं. खास बात यह रही कि मैरियन ने राजस्थान की परंपरा के अनुसार दुल्हन का लहंगा पहना.

देसी बहू ने निभाई मारवाड़ी परंपराएं : शादी के बाद मैरियन ने मारवाड़ी परंपरा के अनुसार खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक परिधान पहन रखे थे. शादी की सभी रस्मों में उन्होंने भारतीय संस्कृति को अपनाया. मुकेश और मैरियन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोग इस अनोखे मिलन की तारीफ कर रहे हैं.

डीडवाना : जिले के मंडूकरा गांव के निवासी मुकेश गोदारा की शादी इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह यह है कि छोटे से गांव मंडूकरा के मुकेश ने अमेरिका की कैलिफोर्निया निवासी युवती मैरियन गुईडरा से शादी की है. अमेरिकन दुल्हन लाने के कारण यह शादी सोशल मीडिया में छाई हुई है. शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के अनुसार डीडवाना जिले के मंडूकरा गांव और कुचामन के एक रिसॉर्ट में संपन्न हुई.

अमेरिका में हुई मुलाकात, गांव में रचाई शादी : मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा 2017 में अमेरिका गए थे और वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं. 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया की निवासी और सरकारी शिक्षक मैरियन गुईडरा से हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मुकेश ने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया. छह महीने पहले उनके परिवार ने अमेरिका जाकर मैरियन और उनके परिवार से मुलाकात की. इसके बाद दोनों की सगाई अमेरिका में हुई.

डीडवाना के मुकेश ने अमेरिकन मैम से की शादी (ETV Bharat Didwana)

इसे भी पढ़ें- किराने की दुकान चलाने वाले युवक से शादी के लिए बूंदी पहुंची विदेशी युवती, सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार - girl reached Bundi from Philippines

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई शादी : दोनों की शादी 26 नवंबर 2024 को संपन्न हुई. मैरियन अपने माता-पिता, दो भाई और चार दोस्तों के साथ भारत आईं. उन्हें कुचामन के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया. शादी की रस्में मंडूकरा गांव और कुचामन के रिसॉर्ट में पूरी की गईं. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे और अन्य रस्में हुईं. खास बात यह रही कि मैरियन ने राजस्थान की परंपरा के अनुसार दुल्हन का लहंगा पहना.

देसी बहू ने निभाई मारवाड़ी परंपराएं : शादी के बाद मैरियन ने मारवाड़ी परंपरा के अनुसार खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक परिधान पहन रखे थे. शादी की सभी रस्मों में उन्होंने भारतीय संस्कृति को अपनाया. मुकेश और मैरियन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोग इस अनोखे मिलन की तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.