कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की कपासन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.
थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत ने बताया कि गुरुवार सिंहपुर निवासी लेहरू लाल भील ने थाने में लूट का एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि वो गुरुवार सुबह चित्तौडगढ़ से राजकीय सेवा कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में सिहपुर गांव स्थित आटा फैक्ट्री पास हाईवे रोड पर कुछ बदमाशों ने उसके साइड में बाइक लगा दी और उसने गले में पहन रखी सोने की रामनामी छीन कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : जिला परिषद में निर्दलीय ने ठोकी ताल...पंचायत समितियों में 6 नवंबर को 14 नामांकन
गठीत टीम ने जब सिंहपुर के टोल नाका और अन्य जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो आरोपियों की और उनकी बाइक की पहचान हो गई. जिसके बाद टीम को मुखबिरों से सूचना मिली की आरोपी भोपालसागर से कपासन तरफ आ रहे हैं. जिसपर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. साथ ही तलाशी के दौरान उनकी जेब से लूटी गई सोने की रामनामी भी मिल गई.