चित्तौड़गढ़. शीतकालीन अवकाश की वजह से विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर घुमने आए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. जिसके चलते चित्तौड़ दुर्ग के अलावा वहां जाने वाले हर रास्ते पर जाम की स्थिती बनी रही. पर्यटकों के सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. ऐसे में लोगों को दुर्ग भ्रमण में परेशानीयों का भी सामना करना पड़ा तो कईयों को अपने कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा.
वहीं, जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिस का जाप्ता घंटों मशक्कत करता दिखा. लेकिन शाम होने तक जाम की स्थिति जस की तस बनी रही. अंधेरा होने के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही कम हुई तो यातायात पुलिस की मशक्कत भी कम हो गई.
पढ़ेंः कपासन: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिला गंभीर घायल
विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर प्रत्येक रविवार को भीड़ बनी रहती है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आते हैं. दर्ग पर स्थित कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी तादात यहां पहुंची है. शीतकालीन अवकाश के कारण बड़ी संख्या में लोग दुर्ग भ्रमण के लिए आ रहे हैं. रविवार को अवकाश की वजह से सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ देखी गई. आलम यह था कि सुबह 11 बजने के साथ ही दुर्ग मार्ग पर जाम लग गया. बाद में दुर्ग के 7वें प्रवेश द्वार पर ही वाहन अटकने लगे.
पढ़ेंः सांवलियाजी में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, ठंड का असर भी दिखा बेअसर
रविवार और शीतकालीन अवकाश को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष बंदोबस्त भी किए गए थे. साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी मंगवा कर तैनात किया गया था. लेकिन सारे प्रयास विफल रहे और शाम तक जाम लगता रहा. ऐसे में पर्यटक निश्चित समय में दुर्ग भ्रमण भी नहीं कर पाए.