ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच, 21 बसों में 79 यात्री बिना मास्क के पाए गए - बिना मास्क पर कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर चार उड़न दस्तों ने अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच की. इस दौरान 21 बसों में 79 यात्री बिना मास्क के पाए गए, जिनके चालान काटे गए. इस बीच विभाग ने कुल 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

Chittorgarh news, investigation of interstate buses
चित्तौड़गढ़ में अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 6:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा और जिला परिवहन अधिकारी इनेश खत्री सहित जिले के चार उड़न दस्तों ने 7 अप्रैल को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान 21 बसों में 79 यात्री बिना मास्क यात्रा करते पाए गए, जिनके चालान बनाए गए हैं.

वहीं एक बस ऐसी पाई गई, जिसमें सभी यात्री बिना मास्क के बैठे हुए थे, जिसे मौके पर ही सीज किया गया. जानकारी के अनुसार विभाग ने कुल 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इस कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक शकील अली, धारा सिंह मीणा, ईश्वर कोदली एवं उप निरीक्षक कैलाश कुमारी शक्तावत मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर

उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में रोस्टर निरीक्षक एवं अन्य तीन उड़नदस्ते प्रतिदिन बसों की सघन करेंगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा और जिला परिवहन अधिकारी इनेश खत्री सहित जिले के चार उड़न दस्तों ने 7 अप्रैल को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान 21 बसों में 79 यात्री बिना मास्क यात्रा करते पाए गए, जिनके चालान बनाए गए हैं.

वहीं एक बस ऐसी पाई गई, जिसमें सभी यात्री बिना मास्क के बैठे हुए थे, जिसे मौके पर ही सीज किया गया. जानकारी के अनुसार विभाग ने कुल 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इस कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक शकील अली, धारा सिंह मीणा, ईश्वर कोदली एवं उप निरीक्षक कैलाश कुमारी शक्तावत मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर

उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में रोस्टर निरीक्षक एवं अन्य तीन उड़नदस्ते प्रतिदिन बसों की सघन करेंगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.