चित्तौड़गढ़. शहर के संगम मार्ग पर बुधवार देर रात खेत में एक बाड़े में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में 4 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि आधा दर्जन झुलस गए. इस मामले में बाड़े के मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि कुकड़ा रिसोर्ट के पीछे कीर खेड़ा निवासी तुलसीराम माली का अपने खेत पर बाड़ा है. बुधवार रात को मवेशियों को चारा पानी डालने के बाद परिवार के लोग अपने घर चले गए. वहां आसपास के अन्य लोगों के मवेशी भी बंधे हुए थे. रात करीब 2 बजे अचानक बाड़े में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक देखी जा सकती थी. आसपास की बस्तियों के लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने बाड़े में घुसकर मवेशियों को खोल दिया, जिससे वो बाहर निकल आए. हादसे में 4 मवेशी की जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 6 झुलस गए.
पढ़ें. Fire in Chittorgarh : होटल के पीछे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में लगी आग, 4 झुलसे
पुलिस की सूचना पर नगर परिषद से दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में झुलसे मवेशियों को पशु चिकित्सालय ले जाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बाड़े में आग लगने का कारण बड़ी मात्रा में घास-फूस, गोबर के कंडे और लकड़ियां का होना था. तुलसीराम माली ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.