ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दो दमकल पहुंची मौके पर

चित्तौड़गढ़ के चामटी खेड़ा क्षेत्र के एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई. आग की भीषणता को देखते हुए दो दमकल को मौके पर बुलाया गया है. आग की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.

Fire in furniture warehouse, फर्नीचर गोदाम में आग
फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:29 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्थित चामटी खेड़ा क्षेत्र के एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई. सुबह का समय होने के कारण आग लगने का पता नहीं चल पाया, जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और दमकल को सूचना दी.

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

आग की भीषणता को देखते हुए दो दमकल को मौके पर बुलाया गया है. आग बुझाने के प्रयास जारी है. आग की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है. जानकारी के अनुसार शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र में भिश्ती खेड़ा पार करने के बाद अलमदार स्टील के नाम से फर्नीचर का गोदाम है. इस गोदाम में बुधवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.

पढ़ेंः अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा

सुबह का समय होने के कारण लोगों को इसका पता नहीं चल पाया. जब राहगीर इस मार्ग से गुजरे तो गोदाम से धुआं उठता देख आग का पता चला. इस पर आस-पड़ोस वालों को बताया और इसकी सूचना दी गई. लोगों ने दमकल मंगवाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सूचित किया. इस पर नगर परिषद से संपर्क कर एक दमकल मौके पर रवाना की गई, लेकिन आग बहुत ज्यादा भीषण थी और एक दमकल से आग पर काबू पाना संभव नहीं था. ऐसे में एक और दमकल को मौके पर भेजा गया है. यहां दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

पढ़ेंः रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है मौके पर आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. जानकारी में सामने आया कि आग पास में ही स्थित खेत पर भी फैल गई, जिसे भी बुझाने का प्रयास जारी है.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्थित चामटी खेड़ा क्षेत्र के एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई. सुबह का समय होने के कारण आग लगने का पता नहीं चल पाया, जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और दमकल को सूचना दी.

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

आग की भीषणता को देखते हुए दो दमकल को मौके पर बुलाया गया है. आग बुझाने के प्रयास जारी है. आग की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है. जानकारी के अनुसार शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र में भिश्ती खेड़ा पार करने के बाद अलमदार स्टील के नाम से फर्नीचर का गोदाम है. इस गोदाम में बुधवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.

पढ़ेंः अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा

सुबह का समय होने के कारण लोगों को इसका पता नहीं चल पाया. जब राहगीर इस मार्ग से गुजरे तो गोदाम से धुआं उठता देख आग का पता चला. इस पर आस-पड़ोस वालों को बताया और इसकी सूचना दी गई. लोगों ने दमकल मंगवाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सूचित किया. इस पर नगर परिषद से संपर्क कर एक दमकल मौके पर रवाना की गई, लेकिन आग बहुत ज्यादा भीषण थी और एक दमकल से आग पर काबू पाना संभव नहीं था. ऐसे में एक और दमकल को मौके पर भेजा गया है. यहां दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

पढ़ेंः रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है मौके पर आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. जानकारी में सामने आया कि आग पास में ही स्थित खेत पर भी फैल गई, जिसे भी बुझाने का प्रयास जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.