चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने सवा करोड़ की ठगी के मामले में फर्जी चिटफंड कंपनी की महिला चेयरमैन को गिरफ्तार किया है. फर्जी चिटफंड कंपनी को लेकर 4 साल पहले मामला दर्ज हुआ था, जिसमें महिला चेयरमैन, पति और पुत्र और अन्य दो लोगों का नामजद है. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, बोरदा निवासी धनराज माली, बालूलाल माली सहित सात लोगों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी.
रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2010 में जय सिद्धिविनायक डवलपर इंडिया कंपनी खुली, जिसमें लोगों ने एजेंट के रूप में काम किया और कई लोगों से इस कंपनी में एफडी व आरडी के रूप में रुपए निवेश करवाए. इस कंपनी ने शहर के मीरा मार्केट क्षेत्र में अपना कार्यालय खोला था. चित्तौड़गढ़ में यह कार्यालय 2010 से 2015 तक चला. लोगों की एफडी और आरडी परिपक्व होकर लोगों को भुगतान करने का समय आया. इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी कार्यालय खाली करके भाग गए.
पढ़ें: डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए अटक गया. इस मामले में पुलिस ने 368/2016 में धारा 420 406 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने कंपनी की चेयरमैन मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी विजयलक्ष्मी काठेत, इसके पति जगमोहन और पुत्र भूपेंद्र के अलावा चित्तौड़गढ़ कार्यालय में काम करने वाले उज्जैन निवासी अनिल पांडे और मनीष शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले की जांच की जा रही थी.
इस संबंध में चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि कंपनी की चेयरमैन विजयलक्ष्मी छत्तीसगढ़ जेल में बंद है. इस पर अनुसंधान अधिकारी लादूलाल के नेतृत्व में एक टीम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जेल पहुंची. जहां से चेयरमैन को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस महिला चेयरमेन से ठगी के इस मामले में पूछताछ में जुटी है. अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें: बारां: हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद
कई राज्यों में फैलाया जाल
कोतवाली थाना पुलिस से जानकारी मिली कि आरोपितों ने फर्जी चिटफंड कंपनी बना कर लोगों को अच्छे ब्याज का प्रलोभन देकर आरडी-एफडी में इन्वेस्ट करवाते थे. बाद में जब रुपए उन्हें लौटाने का समय आता, तब कार्यालय बंद करके भाग जाते थे. ऐसे में इन्होंने कई राज्यों में अपना जाल फैला रखा था. इनके खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा भोपाल के बसंतनगर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, महाराष्ट्र के भंडारा में भी प्रकरण दर्ज है. इन सभी स्थानों पर केवल महिला चेयरमैन ही गिरफ्तार हुई है. अन्य स्थानों पर भी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.