ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का खाका तैयार, लोक कलाकार प्रदान करेंगे नई ऊंचाइयां

चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने फोर्ट फेस्टिवल (Chittorgarh Fort Festival) के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है. चित्तौड़गढ़ के इतिहास को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए इस साल कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है.

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:39 PM IST

चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का खाका तैयार

चित्तौड़गढ़. जिला प्रशासन फोर्ट फेस्टिवल 2021 का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, इसको लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मोटे तौर पर खाका तैयार किया है. कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रमों को सीमित किया गया है. फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से पुरातत्व विभाग से इन कार्यक्रमों को लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है.

चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक

लोक कलाकारों के कार्यक्रम इस फेस्टिवल को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाले साबित होंगे. पर्यटन, चिकित्सा सहित आयोजन से जुड़े तमाम विभागीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की. हर विभाग की अलग-अलग कार्यक्रमों में अलग-अलग भूमिका होगी. इसे लेकर विभागीय अधिकारियों को किस कर्मचारी की क्या भूमिका रहेगी? जिला कलेक्टर ने हर विभाग की अलग-अलग कार्य योजना अगले 2 से 3 दिन में पेश करने के निर्देश दिए. इस संबंध में सारे अधिकारियों से अपने कर्मचारियों की भी बैठक लेकर उनकी भूमिका तय करने को कहा गया.

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तैयार

वहीं फोर्ट फेस्टिवल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा ने बताया कि पिछले सप्ताह बैठक लेकर अधिकारियों से आयोजन के संबंध में सुझाव और कार्य योजना मांगी गई थी. समीक्षा बैठक के दौरान मोटे-मोटे कार्यक्रमों का खाका तैयार कर लिया गया. कार्यक्रमों संबंधी निमंत्रण पत्र तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए आर्ट सोसाइटी के जरिए लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए पश्चिमी संस्कृति केंद्र और स्थानीय कलाकारों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की गई है. पर्यटन विभाग के पंजीकृत कलाकार स्थानीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें. बजरंग दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जल बचाने का दिया संदेश, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

चार दिवसीय शिल्प मेला का होगा आयोजन

यह आयोजन शहर के लोगों के लिए नया आकर्षण होगा. 12 और 13 मार्च को आयोजित फोर्ट फेस्टिवल के दौरान हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय शिल्प मेला भी लगाया जाएगा. इसके अलावा अश्व और पतंगबाजी जैसी प्रतियोगिता भी रखी जाएगी. अगले 4 से 5 दिन में फोर्ट फेस्टिवल के तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा अंतिम रूप से सामने आ जाएगी.

चित्तौड़गढ़. जिला प्रशासन फोर्ट फेस्टिवल 2021 का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, इसको लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मोटे तौर पर खाका तैयार किया है. कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रमों को सीमित किया गया है. फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से पुरातत्व विभाग से इन कार्यक्रमों को लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है.

चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल को लेकर हुई बैठक

लोक कलाकारों के कार्यक्रम इस फेस्टिवल को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाले साबित होंगे. पर्यटन, चिकित्सा सहित आयोजन से जुड़े तमाम विभागीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की. हर विभाग की अलग-अलग कार्यक्रमों में अलग-अलग भूमिका होगी. इसे लेकर विभागीय अधिकारियों को किस कर्मचारी की क्या भूमिका रहेगी? जिला कलेक्टर ने हर विभाग की अलग-अलग कार्य योजना अगले 2 से 3 दिन में पेश करने के निर्देश दिए. इस संबंध में सारे अधिकारियों से अपने कर्मचारियों की भी बैठक लेकर उनकी भूमिका तय करने को कहा गया.

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तैयार

वहीं फोर्ट फेस्टिवल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा ने बताया कि पिछले सप्ताह बैठक लेकर अधिकारियों से आयोजन के संबंध में सुझाव और कार्य योजना मांगी गई थी. समीक्षा बैठक के दौरान मोटे-मोटे कार्यक्रमों का खाका तैयार कर लिया गया. कार्यक्रमों संबंधी निमंत्रण पत्र तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए आर्ट सोसाइटी के जरिए लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए पश्चिमी संस्कृति केंद्र और स्थानीय कलाकारों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की गई है. पर्यटन विभाग के पंजीकृत कलाकार स्थानीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें. बजरंग दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जल बचाने का दिया संदेश, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

चार दिवसीय शिल्प मेला का होगा आयोजन

यह आयोजन शहर के लोगों के लिए नया आकर्षण होगा. 12 और 13 मार्च को आयोजित फोर्ट फेस्टिवल के दौरान हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय शिल्प मेला भी लगाया जाएगा. इसके अलावा अश्व और पतंगबाजी जैसी प्रतियोगिता भी रखी जाएगी. अगले 4 से 5 दिन में फोर्ट फेस्टिवल के तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा अंतिम रूप से सामने आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.