ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में पुलिस फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में रही आगे- पुलिस अधीक्षक - कोरोना वॉरियर्स

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पूरे साल के दौरान किए गए काम का ब्योरा पेश किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के दौरान किए गए काम का भी लेखा जोखा पेश किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लॉकडाउन में कठिन चुनौतियां आईं लेकिन पुलिस के सभी चुनौतियों का सामना किया.

Chittorgarh SP meeting,SP Deepak Bhargava
एसपी ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस के काम को लेकर शनिवार को साल भर की उपलब्धियां और अपराधों का लेखा जोखा पेश किया. वहीं, कोरोना काल में कोविड-19 को लेकर किये गए कार्यों के बारे में भी बताया. साथ ही एसपी भार्गव ने कोरोना वॉरियर्स बनकर फ्रंट लाइन पर खड़े रहे पुलिसकर्मियों के बारे में भी बताया. इस दौरान 96 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. वही निम्बाहेड़ा के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई.

एसपी दीपक भार्गव ने एसपी ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 2020 सभी के लिए बुरा वक्त था. कोरोना काल में पुलिस ने आमजन से जुड़कर कई कार्य किए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस के लिए भी कठिन समय रहा. उस समय पुलिस ने साफ-सफाई, नाकाबंदी, कर्फ्यू, लोगों को खाना खिलाना, आश्रय देना, कपड़े देना आदि कई कार्यों में अपनी सहभागिता निभाई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: आज से दो दिन बंद रहेगा सांवलिया जी मन्दिर, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय

इसके अलावा सदर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया में लंबे समय तक किचन चलाया. सदर थानाधिकारी ने बन्द पड़ी दो होटलें खुलवा कर लोगों को भोजन करवाया. पुलिस ने 17 से 18 हजार लोगों को खाना खिलाया है. एसपी भार्गव का कहना है कि हालांकि वह इसे अपनी उपलब्धि नहीं मानते हैं. वे इन कार्यों को जनसेवा के रूप में लेना चाहते हैं. जहां एक ओर पुलिस सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही थी वहीं दूसरी ओर अपराधों को रोकने का प्रयास भी जारी था. कोरोना के दौरान धारा 188 के अंतर्गत 154 मुकदमे में 341 लोग गिरफ्तार किए गए. मास्क ना लगाने पर जुर्माना, तम्बाकू बेचने पर जुर्माना के रूप में 47 हजार 68 चालान हुवे.

उन्होंने इसके अलावा ब्यौरा देते हुए बताया कि एक मामले में पुलिस की मिली भगत होने के बाद दो जनों को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया. एक थानाधिकारी को भी हटाया गया. इसके अलावा पुलिस ने वर्ष भर में अलग-अलग मामलों में 34 लाख 14 हजार नकद जब्त किए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में गैस रिसाव का मामलाः ग्रामीणों ने जिंक प्लांट पर किया विरोध-प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

बजरी के 70 मुकदमें भी दर्ज किए, आबकारी में 281 प्रकरण दर्ज किए, आर्म्स में 28341 हथियार पकड़े गए. तोड़ बट्टे पर अंकुश लगाने पर सफल रहे. इस वर्ष सालों से पेंडिंग चल रही प्रोजेक्ट अभय कमांड शुरू हो गई. शहर में 90 कैमरे चल रहे हैं. 18 कैमरो में रिकॉर्डिंग हो रही है. इसके अलावा जल्द ही पूरे शहर में 300 कैमरे लगेंगे.

एसपी भार्गव ने बताया कि हमारे सामने दो ब्लाइंड मर्डर सुलझाने की चुनौतियां है. एक नर्स का और दूसरा भदेसर थाने के वीपी सिंह का. जिनका खुलासा जल्द करने की संभावना है. पुलिस ने लूट और चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. दो लूट के मामले में टीम निरंतर काम कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस के काम को लेकर शनिवार को साल भर की उपलब्धियां और अपराधों का लेखा जोखा पेश किया. वहीं, कोरोना काल में कोविड-19 को लेकर किये गए कार्यों के बारे में भी बताया. साथ ही एसपी भार्गव ने कोरोना वॉरियर्स बनकर फ्रंट लाइन पर खड़े रहे पुलिसकर्मियों के बारे में भी बताया. इस दौरान 96 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. वही निम्बाहेड़ा के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई.

एसपी दीपक भार्गव ने एसपी ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 2020 सभी के लिए बुरा वक्त था. कोरोना काल में पुलिस ने आमजन से जुड़कर कई कार्य किए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस के लिए भी कठिन समय रहा. उस समय पुलिस ने साफ-सफाई, नाकाबंदी, कर्फ्यू, लोगों को खाना खिलाना, आश्रय देना, कपड़े देना आदि कई कार्यों में अपनी सहभागिता निभाई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: आज से दो दिन बंद रहेगा सांवलिया जी मन्दिर, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय

इसके अलावा सदर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया में लंबे समय तक किचन चलाया. सदर थानाधिकारी ने बन्द पड़ी दो होटलें खुलवा कर लोगों को भोजन करवाया. पुलिस ने 17 से 18 हजार लोगों को खाना खिलाया है. एसपी भार्गव का कहना है कि हालांकि वह इसे अपनी उपलब्धि नहीं मानते हैं. वे इन कार्यों को जनसेवा के रूप में लेना चाहते हैं. जहां एक ओर पुलिस सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही थी वहीं दूसरी ओर अपराधों को रोकने का प्रयास भी जारी था. कोरोना के दौरान धारा 188 के अंतर्गत 154 मुकदमे में 341 लोग गिरफ्तार किए गए. मास्क ना लगाने पर जुर्माना, तम्बाकू बेचने पर जुर्माना के रूप में 47 हजार 68 चालान हुवे.

उन्होंने इसके अलावा ब्यौरा देते हुए बताया कि एक मामले में पुलिस की मिली भगत होने के बाद दो जनों को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया. एक थानाधिकारी को भी हटाया गया. इसके अलावा पुलिस ने वर्ष भर में अलग-अलग मामलों में 34 लाख 14 हजार नकद जब्त किए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में गैस रिसाव का मामलाः ग्रामीणों ने जिंक प्लांट पर किया विरोध-प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

बजरी के 70 मुकदमें भी दर्ज किए, आबकारी में 281 प्रकरण दर्ज किए, आर्म्स में 28341 हथियार पकड़े गए. तोड़ बट्टे पर अंकुश लगाने पर सफल रहे. इस वर्ष सालों से पेंडिंग चल रही प्रोजेक्ट अभय कमांड शुरू हो गई. शहर में 90 कैमरे चल रहे हैं. 18 कैमरो में रिकॉर्डिंग हो रही है. इसके अलावा जल्द ही पूरे शहर में 300 कैमरे लगेंगे.

एसपी भार्गव ने बताया कि हमारे सामने दो ब्लाइंड मर्डर सुलझाने की चुनौतियां है. एक नर्स का और दूसरा भदेसर थाने के वीपी सिंह का. जिनका खुलासा जल्द करने की संभावना है. पुलिस ने लूट और चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. दो लूट के मामले में टीम निरंतर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.