ETV Bharat / state

बबलू हत्याकांड की तह तक पहुंची पुलिस, नाजायज संबंधों का था नतीजा, जल्द होगा खुलासा - Chittorgarh news

निंबाहेड़ा इलाके में बबलू उर्फ उदय सिंह रावत मीणा की अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या के कारणों को तलाशते में पुलिस कामयाब रही. हत्या का मूल कारण नाजायज संबंध माना जा रहा है. पुलिस को इस दिशा में कई ठोस सुराग हाथ लगे हैं और अगले चार से पांच दिन में इस पूरे मामले के खुलासे की संभावना है.

नाजायज संबंध  उदय सिंह रावत मीणा  हत्या का मामला  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  Crime in Chittorgarh  Murder case  Uday Singh Rawat Meena  Illegitimate relationship  Bablu massacre in Chittorgarh  Bablu massacre Chittorgarh  Bablu murder case
बबलू हत्याकांड की तह तक पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. बबलू उर्फ उदय सिंह रावत मामले में पुलिस शराब, शबाब और संपत्ति सहित हर एंगल को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान में जुटी थी. लेकिन मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल सामने आने के बाद पुलिस जांच को नई दिशा मिल गई. सदर थाना क्षेत्र में आने वाले डोरिया-लसड़ावन के बीच घटेरा निवासी 26 साल के बबलू उर्फ उदय सिंह पुत्र नाथू सिंह रावत मीणा की पांच दिन पहले रक्त रंजित लाश मिली थी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त करवा पाई.

बबलू हत्याकांड की तह तक पहुंची पुलिस

पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि मृतक अविवाहित होने के साथ-साथ अपने घर पर अकेला ही रह रहा था और मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था. घटना के दिन वह अपने घर से किसी काम पर जाने की बात कहकर निकला था, जिसकी अगले दिन लाश ही मिली. प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि उसने शराब का भी सेवन कर रखा था.

ऐसे में शराब सेवन के दौरान आपसी झगड़े के दरमियान भी उसकी हत्या किए जाने की आशंका पर भी अनुसंधान चल रहा था. लेकिन मौका-ए-वारदात को देखने से एक बात तो साफ हो गई कि जिसने भी वारदात को अंजाम दिया, उससे बुरी तरह से खफा था. पता चला है कि देर रात एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा किसी को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटते हुए भी देखा था, लेकिन भय के मारे उसने चुप्पी साध ली. पुलिस ने भी उसके पैरों की अंगुलियों पर घसीटे जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दोस्त की हत्या कर कोटा पहुंचा 17 वर्षीय लड़का, पुलिस ने दबोचा

सूत्रों के अनुसार हत्या कहीं और की गई थी. इसके बाद भी उसे निर्ममता से घसीटा जाना, साफ करता है कि हत्या करने वाले लोग बबलू से गहरी खुन्नस खाए हुए थे. गांव की ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध के चलते बबलू को न केवल कॉल करके बुलाया गया. बल्कि हत्या के बाद शव को लसड़ावन मार्ग पर ले गए. वे लोग बबलू से इतने खफा थे कि मौत के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसे निर्ममता से घसीटने से भी नहीं चुके.

यह भी पढ़ें: पाली: सौंफ की फसल की आड़ में किसान ने की अफीम की पैदावार, पुलिस ने दी दबिश

मोबाइल कॉल डिटेल मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान की दिशा अवैध संबंधों की ओर मुड़ गई. बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों तक भी पहुंच गई है और उसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी फूलचंद टेलर के अनुसार हमें इस दिशा में दोस्त सुराग हाथ लगे हैं और अगले कुछ दिनों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. बबलू उर्फ उदय सिंह रावत मामले में पुलिस शराब, शबाब और संपत्ति सहित हर एंगल को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान में जुटी थी. लेकिन मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल सामने आने के बाद पुलिस जांच को नई दिशा मिल गई. सदर थाना क्षेत्र में आने वाले डोरिया-लसड़ावन के बीच घटेरा निवासी 26 साल के बबलू उर्फ उदय सिंह पुत्र नाथू सिंह रावत मीणा की पांच दिन पहले रक्त रंजित लाश मिली थी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त करवा पाई.

बबलू हत्याकांड की तह तक पहुंची पुलिस

पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि मृतक अविवाहित होने के साथ-साथ अपने घर पर अकेला ही रह रहा था और मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था. घटना के दिन वह अपने घर से किसी काम पर जाने की बात कहकर निकला था, जिसकी अगले दिन लाश ही मिली. प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि उसने शराब का भी सेवन कर रखा था.

ऐसे में शराब सेवन के दौरान आपसी झगड़े के दरमियान भी उसकी हत्या किए जाने की आशंका पर भी अनुसंधान चल रहा था. लेकिन मौका-ए-वारदात को देखने से एक बात तो साफ हो गई कि जिसने भी वारदात को अंजाम दिया, उससे बुरी तरह से खफा था. पता चला है कि देर रात एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा किसी को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटते हुए भी देखा था, लेकिन भय के मारे उसने चुप्पी साध ली. पुलिस ने भी उसके पैरों की अंगुलियों पर घसीटे जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दोस्त की हत्या कर कोटा पहुंचा 17 वर्षीय लड़का, पुलिस ने दबोचा

सूत्रों के अनुसार हत्या कहीं और की गई थी. इसके बाद भी उसे निर्ममता से घसीटा जाना, साफ करता है कि हत्या करने वाले लोग बबलू से गहरी खुन्नस खाए हुए थे. गांव की ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध के चलते बबलू को न केवल कॉल करके बुलाया गया. बल्कि हत्या के बाद शव को लसड़ावन मार्ग पर ले गए. वे लोग बबलू से इतने खफा थे कि मौत के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसे निर्ममता से घसीटने से भी नहीं चुके.

यह भी पढ़ें: पाली: सौंफ की फसल की आड़ में किसान ने की अफीम की पैदावार, पुलिस ने दी दबिश

मोबाइल कॉल डिटेल मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान की दिशा अवैध संबंधों की ओर मुड़ गई. बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों तक भी पहुंच गई है और उसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी फूलचंद टेलर के अनुसार हमें इस दिशा में दोस्त सुराग हाथ लगे हैं और अगले कुछ दिनों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.