चितौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के पंचदेवला चौराहे पर मंगलवार को एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार (Bus hit bike in Chittorgarh) दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. महिला का पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची भदेसर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली है.
जानकारी के अनुसार देलवास निवासी सुरेश रैगर अपनी पत्नी लहरी और अपने 1 वर्षीय पुत्र विकास के साथ चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा था. इसी दौरान उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही चित्तौड़गढ़ डिपो की एक बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. इससे सुरेश की पत्नी लहरी उछल कर दूर जा गिरी और एक साल का बालक भी गोद से उछल कर सड़क पर जा गिरा. लहरी के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: Accident in Bundi: अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर विवाहिता की मौत, दो घायल
वहीं सुरेश रैगर व उसका पुत्र विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. हाईवे एंबुलेंस की सहायता से इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, लोगों ने रोडवेज बस को मौके पर ही रुकवा दिया. हादसे का कारण रोडवेज बस का टायर फटना बताया जा रहा है, लेकिन अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की सूचना भदेसर थाना पुलिस को भी दी गई है. घायल मासूम और उसके पिता सुरेश का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. वहीं मृतका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.