चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना इलाके में हाइवे स्थित सीज किए बायो डीजल पम्प से डीजल टैंकर में निकालने की शिकायत के बाद पुलिस की विशेष टीम और रसद विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मार कर कार्रवाई की है. मौके से 18 हजार 500 लीटर बायो डीजल से भरा टैंकर जब्त कर लिया है. वहीं चालक को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जिला रसद अधिकारी ने बताया कि टैंकर में भरे पदार्थ की सैम्पल लिए जाएंगे. यह बायो डीजल है या और कुछ पदार्थ, इसकी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से बायो डीजल पम्प लगा कर सस्ते दामों में बायो डीजल टैंकरों से खाली करा गुप्त तरीके से बेचने की शिकायत मिल रही थी. वहीं मंगलवार को सूचना मिली कि रिठौला के निकट रसद विभाग की और से सीज किये पम्प से बायो डीजल टैंकर में भरा जा रहा है. इस पर चित्तौड़गढ़ डिप्टी मनीष शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई की गई. मौके पर विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में रसद निरीक्षक हितेश जोशी रिठौला चौराहा स्थित ममता होटल पहुंचे. यहां पर ममता होटल के पास एक बायो डीजल पंप था. इसे जिला रसद अधिकारी अवैध होने के कारण पहले ही सील कर चुके थे. इस पम्प में पीछे की तरफ टैंक के यहां नली डाल कर डीजल टैंकर में भर रहे थे. पुलिस व रसद विभाग की टीम ने जांच की तो बायो डीजल का अनुज्ञा पत्र नहीं था.
साथ ही यह भी सामने आया कि यह पंप कुछ दिनों पहले जिला रसद विभाग द्वारा अवैध घोषित किया था. इस पर टैंकर चालक यूपी के जौनपुर निवासी जितेंद्र पुत्र लाल साहब विड को डिटेन किया है. उक्त पंप को रसद विभाग की ओर से पुनः सील कर टैंकर में भरे 18 हजार 500 लीटर बायो डीजल को मौके पर जब्त कर उक्त टैंकर को थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर रखवाया है. अग्रिम करवाई जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है. वहीं जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में बायो डीजल पम्प के नाम पर अलग ही पदार्थ बेचा जा रहा है. टैंकर में मिले पदार्थ के सैम्पल लिए हैं.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : 500 रुपए का नकली नोट बता बैंक में पार की 17 हजार की राशि, जांच में जुटी पुलिस
ऑपरेशन मिलाप-1
चित्तौड़गढ़ में पुलिस मुख्यालय के निर्देश में चित्तौड़गढ़ जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप-1 के तहत भूपालसागर थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को रेस्क्यू किया. इस बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. यहां से उसे बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रार्थी ने गत 27 जनवरी को एक प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री लापता हो गई है. इस पर भूपालसागर थाने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बालिका की तलाश शुरू की.
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने नाबालिग बच्चों के अपहरण और उनकी त्वरित दस्तयाबी के संबंध में पुलिस मुख्यालय की दिनांक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाये गए विशेष आपरेशन मिलाप के अंतर्गत बालिका को शीघ्र रेस्क्यू कर उसके परिजनों से मिलाने के निर्देश दिए गए. इस पर जिला स्तरीय विशेष किशोर पुलिस इकाई की नोडल अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम, पुलिस उप अधीक्षक कपासन दलपत सिंह भाटी के सुपर विजन में भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ की और से टीम गठित कर बालिका की तलाश की.