चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना अंतर्गत भाटखेड़ा के महेंद्र हत्याकांड की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Beheaded body Found in well in Chittorgarh) आ गई है. इसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि की गई है. हत्या के बाद गला काटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. बिना सिर के जो धड़ मिला था, जांच में उसकी पूरी हड्डी पाई गई है. ऐसे में कीड़े-मकोड़ों और जीव-जंतु के सिर को खाने की संभावना जताई जा रही है.
थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि महेंद्र रायका की हत्या के बाद आरोपी (Mahendra Raika Postmortem report) गंगरार निवासी महावीर धोबी और महेंद्र धोबी ने शव को कुएं में फेंक दिया था. गंगरार किले में स्थित कुआं 150 से 200 फीट गहरा और सुखा पड़ा था. ऐसे में कीड़े-मकोड़े और जीव जंतु खोपड़ी के ज्यादातर हिस्से को खा गए. हड्डी से छूटने के कारण खोपड़ी अलग हो गई. उन्होंने बताया कि हालांकि एफएसएल रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर चिकित्सकों ने मौत का कारण गला दबाना बताया जा रहा है.
पढ़ें. महेंद्र हत्याकांड के दो आरोपी फिर रिमांड पर, पुलिस को मिले घटना के दौरान के फुटेज
पढ़ें: प्रेमी संग बहन ने ही करवाई थी भाई की हत्या, दृश्यम फिल्म की तर्ज पर दिया वारदात को अंजाम, ये हुई चूक
ये था मामला : मृतक की बहन तनिष्का और आरोपी महावीर एक दूसरे से प्रेम करते थे और साथ रहना चाहते थे. जबकि भाई महेंद्र रायका उसकी बिरादरी में ही शादी करवाना चाहता था. जब शादी का दबाव बढ़ गया तो तनिष्का और महावीर ने महावीर को मारने की प्लानिंग रची. प्लानिंग के अनुसार महेंद्र रायका को 16 नवंबर को महावीर ने अपने साथी महेंद्र धोबी और एक नाबालिग के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और शव को कुएं में फेंक दिया.
महावीर ने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर उसका मोबाइल मंदसौर जाकर ठिकाने (Sister Kills Brother with Lover in Chittorgarh) लगाया. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चारों को दबोच लिया. आरोपी तनिष्का फिलहाल न्यायालय के आदेश पर जेल में है. जबकि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं मुख्य आरोपी महावीर और महेंद्र धोबी को 15 दिसंबर तक के लिए रिमांड पर लिया गया है.