चित्तौड़गढ़. नई आबकारी नीति वर्ष 2021-22 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में भी शराब की दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है. जिले में शराब की कुल 226 कम्पोजिट दुकानों की नीलामी की जा रही है. इसमें अब तक 152 दुकानों के बंदोबस्त का कार्य पूरा हो गया है. वहीं शेष 74 मदिरा की दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से प्रारंभ होगी. इस संबंध में आबकारी विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां कर ली गई है.
जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर ने बताया कि यह नीलामी का दूसरा चरण 17 मार्च एवं 19 मार्च को रहेगा. आवेदकों की ओर से 12 फरवरी के बाद वेबसाइट पर पंजीकरण करवा रखा है तो उन्हें पृथक से पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. पूर्व के आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड से ई-नीलामी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन को लेकर अन्य शर्तें पूर्व की तरह ही रहेगी. अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी धनेश खटीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में दुर्ग मार्ग स्थित दुकान नंबर दो और तीन को लेकर पिछले 3 मार्च को ही नीलामी में हुई थी.
यह भी पढ़ें. फिर अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा, छह डम्पर पकड़े
इसमें आवेदक शोभादेवी सुवालका और शांतादेवी सुवालका की ओर से उच्चतम बोली लगाई थी. इसके बावजूद इन्होंने वांछित धरोहर राशि राजकोष में जमा कराने में असमर्थता जाहिर कर दी है. इस प्रकार स्वयं की लगाई गई ऊंची बोली पर दुकान की धरोहर राशि निर्धारित समय में जमा नहीं कराने के कारण इन्हें राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 74 (ट) के तहत 3 वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है. साथ ही आवेदन के समय जमा कराई जमानत राशि जब्त की गई है.