चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस सम्बंध में रावतभाटा थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था. रिपोर्ट में पीड़िता और उसके पुत्र के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है. मामले की जांच रावतभाटा डिप्टी कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में यह घटना तीन दिन पूर्व हुई थी. रिपोर्ट में महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म मामले में तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है. घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर 12 बजे दी गई, जब महिला को अस्पताल लाया गया.
पढ़ेंः मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 से अधिक लोग घायल
रावतभाटा डीएसपी धनफूल मीणा ने बताया कि मामले में दो लोगों को डिटेन किया गया है और जांच की जा रही है. महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जीवन, बबलू, श्याम और लखन ने रात घर में घुसकर मां और बेटे के साथ मारपीट की. उसके बाद दुष्कर्म किया. महिला बस्ती में ही पास में खेती करती हैं और वहीं रहती है. महिला और आरोपी के बीच में पहले भी झगड़ा हो चुका है. दोनों पक्ष के लोग इस मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में 376 डी,323, 341, में मामला दर्ज किया गया.