ETV Bharat / state

सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में दूसरी कार पलटी, एक की मौत और चार घायल - बचाने के प्रयास में दूसरी कार पलटी

Accident in Chittorgarh, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है, जहां सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में दूसरी कार पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

Accident in Chittoragarh
Accident in Chittoragarh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 2:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में कोटा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर मंगलवार तड़के सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में एक कार पलट गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बस्सी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी अस्पताल पहुंचे.

हेड कांस्टेबल नंदकिशोर ने बताया कि हादसा करीब दो से तीन बजे के बीच का है. सियालिया निवासी सत्यनारायण पुत्र बद्रीलाल हजूरी, 28 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र देवराज सिंह चुंडावत सुरेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र भेरूलाल सेन और 23 वर्षीय श्रवण सुहालका पुत्र कालू लाल गांव से तड़के कार लेकर बस्सी की ओर आ रहे थे. राजमार्ग पर राम धाम के पास अचानक रॉन्ग साइड से एक कार आ गई, जिससे ड्राइवर के हाथ-पैर फूल गए और उसे बचाने के प्रयास में कार तीन-चार पलटी खाते हुए सड़क मार्ग से नीचे उतर गई.

पढ़ें : बूंदी में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर, मौके पर मौत

उधर से गुजर रहे लोगों ने यह देखकर बस्सी टोल नाके पर सूचना दी. टोल नाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इस बीच, वहां आसपास के लोग भी पहुंच गए और घायलों को कार से निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सत्यनारायण हजूरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य को ट्रौमा वार्ड में भर्ती कर लिया गया. पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर सूचना पर विधायक आक्या भी हॉस्पिटल आए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया व घायलों की कुशलक्षेम पूछी. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है.

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में कोटा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर मंगलवार तड़के सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में एक कार पलट गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बस्सी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी अस्पताल पहुंचे.

हेड कांस्टेबल नंदकिशोर ने बताया कि हादसा करीब दो से तीन बजे के बीच का है. सियालिया निवासी सत्यनारायण पुत्र बद्रीलाल हजूरी, 28 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र देवराज सिंह चुंडावत सुरेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र भेरूलाल सेन और 23 वर्षीय श्रवण सुहालका पुत्र कालू लाल गांव से तड़के कार लेकर बस्सी की ओर आ रहे थे. राजमार्ग पर राम धाम के पास अचानक रॉन्ग साइड से एक कार आ गई, जिससे ड्राइवर के हाथ-पैर फूल गए और उसे बचाने के प्रयास में कार तीन-चार पलटी खाते हुए सड़क मार्ग से नीचे उतर गई.

पढ़ें : बूंदी में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर, मौके पर मौत

उधर से गुजर रहे लोगों ने यह देखकर बस्सी टोल नाके पर सूचना दी. टोल नाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इस बीच, वहां आसपास के लोग भी पहुंच गए और घायलों को कार से निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सत्यनारायण हजूरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य को ट्रौमा वार्ड में भर्ती कर लिया गया. पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर सूचना पर विधायक आक्या भी हॉस्पिटल आए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया व घायलों की कुशलक्षेम पूछी. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.