चितौड़गढ़. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ के सहायक लेखा अधिकारी को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया (ACB arrested Assistant Accounts Officer taking bribe ) है. रिश्वत की राशि सहायक लेखा अधिकारी फरियादी के रिटायरमेंट के पश्चात फिक्सेशन के संबंध में न्यायालय का निर्णय कार्यान्वित करने की एवज में ले रहा था.
कार्रवाई के तुरंत बाद एसीबी की ओर से उसके सीकर और चित्तौड़गढ़ स्थित आवासीय ठिकाने पर भी तलाशी ली गई. एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार प्रिया जी की ओर से चित्तौड़गढ़ ब्यूरो ऑफिस पर सहायक लेखा अधिकारी बाबूलाल वर्मा की ओर से 15000 की रिश्वत मांगने संबंधी शिकायत की थी. जैसे ही फरियादी ने सहायक लेखा अधिकारी वर्मा को रिश्वत की राशि थमाई, एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी मूल रूप से सीकर जिले के दादिया थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ का है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़े:चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार