ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्याताओं और छात्रवृति की मांग, ABVP ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की छात्रा इकाई ने व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने और छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कॉलेज प्राचार्य को आयुक्तालय जयपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी की पदाधिकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द मांगों को पूरा करें, नहीं तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Chittorgarh News, एबीवीपी का प्रदर्शन, राजकीय कन्या महाविद्यालय
चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:34 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई ने व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने और छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य को आयुक्तालय जयपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें: जेईई मेन 2021: कोविड-19 के चलते 12वीं बोर्ड सिलेबस से निकाले गए हिस्से से आ रहे सवाल

एबीवीपी की गर्ल्स कॉलेज इकाई अध्यक्ष साक्षी राठौड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित कन्या महाविद्यालय जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय हैं. यहां दूर-दूर से छात्राएं पढ़ने आती हैं, लेकिन व्याख्याताओं की कमी होने से उन्हें निराश होकर जाना पड़ता है. साथ ही पढ़ाई भी प्रभावित होती है. साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं के आवेदन करने के बावजूद उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो पा रही है.

चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी की सदस्य निकिता शर्मा ने बताया कि पहले भी कई बार ज्ञापन देने के बाद भी छात्राओं की समस्या का निवारण नही हुआ तो सभी छात्राएं आंदोलन पर उतरने को मजबूर हुई है. बार-बार प्रदर्शन करने पर छात्राएं भी बहुत आक्रोशित हैं. छात्राओं का कहना है कि व्याख्याता नहीं होने से हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

पढ़ें: 'भारत व्यापार बंद' के तहत जयपुर में नहीं बंद होंगे बाजार, CM को सौंपेंगे ज्ञापन

निवर्तमान उपाध्यक्ष सफिना बानू, सचिव अंजलि शर्मा, एसएफडी संयोजक वर्षा पालीवाल ने बताया कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी छात्राओं की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो इससे बड़ा कदम उठाया जाएगा. कॉलेज प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करें, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगा.

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई ने व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने और छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य को आयुक्तालय जयपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें: जेईई मेन 2021: कोविड-19 के चलते 12वीं बोर्ड सिलेबस से निकाले गए हिस्से से आ रहे सवाल

एबीवीपी की गर्ल्स कॉलेज इकाई अध्यक्ष साक्षी राठौड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित कन्या महाविद्यालय जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय हैं. यहां दूर-दूर से छात्राएं पढ़ने आती हैं, लेकिन व्याख्याताओं की कमी होने से उन्हें निराश होकर जाना पड़ता है. साथ ही पढ़ाई भी प्रभावित होती है. साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं के आवेदन करने के बावजूद उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो पा रही है.

चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी की सदस्य निकिता शर्मा ने बताया कि पहले भी कई बार ज्ञापन देने के बाद भी छात्राओं की समस्या का निवारण नही हुआ तो सभी छात्राएं आंदोलन पर उतरने को मजबूर हुई है. बार-बार प्रदर्शन करने पर छात्राएं भी बहुत आक्रोशित हैं. छात्राओं का कहना है कि व्याख्याता नहीं होने से हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

पढ़ें: 'भारत व्यापार बंद' के तहत जयपुर में नहीं बंद होंगे बाजार, CM को सौंपेंगे ज्ञापन

निवर्तमान उपाध्यक्ष सफिना बानू, सचिव अंजलि शर्मा, एसएफडी संयोजक वर्षा पालीवाल ने बताया कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी छात्राओं की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो इससे बड़ा कदम उठाया जाएगा. कॉलेज प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करें, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.