ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 117 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार - राजस्थान क्राइम

चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 117 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से बरामद किए डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

crime news  crime in rajasthan  smuggler arrested  117 kg doda sawdust  चित्तौड़गढ़ न्यूज  डोडा चूरा  तस्कर  राजस्थान क्राइम  मादक पदार्थ
डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 117 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से बरामद किए डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ जारी है. तस्कर डोडा चूरा कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. पिकअप में सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरुप मीणा को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बड़ीसादड़ी पुलिस ने बड़ीसादड़ी-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर खरदेवला के यहां पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान खरदेवला की ओर से मुखबिर की द्वारा बताया हुआ वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, बाद में पुलिस को छकाते हुए अपने वाहन को छोड़कर दो आरोपी भागने लगे. दोनों ही अलग-अलग दिशा की ओर भागे थे.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त

इनमें से पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में सर निवासी मोहनराम पुत्र चेनाराम गोदारा बताया. वहीं भागने वाले की पहचान इसी के गांव के नमोराम पुत्र भगाराम पटेल के रूप में की. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में भरा 125 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान डूंगला थानाधिकारी संग्राम सिंह को सौंपा है.

106 किलो डोडा चूरा सहित दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रम सिंह ने मय जाब्ते के थाना क्षेत्र में जल खेड़ी से आमलीयाजी का खेड़ा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान जलखेड़ी की ओर से एक सफेद कलर की ब्रेजा कार आती दिखाई दी, जिसे पास आने पर थानाधिकारी ने रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार को भगाते हुए नाकाबंदी तोड़कर आमलियाजी का खेड़ा की ओर भागने लगे. भागते समय तेज गति होने के कारण कार असंतुलित हो गई और नाकाबंदी से कुछ ही दूरी पर कच्चे रास्ते पर खाई में पलटी खा गई.

crime news  crime in rajasthan  smuggler arrested  117 kg doda sawdust  चित्तौड़गढ़ न्यूज  डोडा चूरा  तस्कर  राजस्थान क्राइम  मादक पदार्थ
डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में 94 किलो डोडा चूरा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

इस कार से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर पकड़ा. पुलिस ने कार चालक उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में स्थित इंटाली गांव निवासी दीपक पुत्र उदयलाल मेनारिया और इसके साथी रामलाल पुत्र केशुलाल खारोल को पकड़ा. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर सात कट्टों में भरा 108 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इस पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने डोडा चूरा और कार को जप्त कर लिया. वहीं इस मामले में अग्रिम अनुसंधान आकोला थानाधिकारी ओंकार सिंह को सौंपा है.

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 117 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से बरामद किए डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ जारी है. तस्कर डोडा चूरा कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. पिकअप में सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरुप मीणा को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बड़ीसादड़ी पुलिस ने बड़ीसादड़ी-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर खरदेवला के यहां पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान खरदेवला की ओर से मुखबिर की द्वारा बताया हुआ वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, बाद में पुलिस को छकाते हुए अपने वाहन को छोड़कर दो आरोपी भागने लगे. दोनों ही अलग-अलग दिशा की ओर भागे थे.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त

इनमें से पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में सर निवासी मोहनराम पुत्र चेनाराम गोदारा बताया. वहीं भागने वाले की पहचान इसी के गांव के नमोराम पुत्र भगाराम पटेल के रूप में की. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में भरा 125 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान डूंगला थानाधिकारी संग्राम सिंह को सौंपा है.

106 किलो डोडा चूरा सहित दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रम सिंह ने मय जाब्ते के थाना क्षेत्र में जल खेड़ी से आमलीयाजी का खेड़ा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान जलखेड़ी की ओर से एक सफेद कलर की ब्रेजा कार आती दिखाई दी, जिसे पास आने पर थानाधिकारी ने रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार को भगाते हुए नाकाबंदी तोड़कर आमलियाजी का खेड़ा की ओर भागने लगे. भागते समय तेज गति होने के कारण कार असंतुलित हो गई और नाकाबंदी से कुछ ही दूरी पर कच्चे रास्ते पर खाई में पलटी खा गई.

crime news  crime in rajasthan  smuggler arrested  117 kg doda sawdust  चित्तौड़गढ़ न्यूज  डोडा चूरा  तस्कर  राजस्थान क्राइम  मादक पदार्थ
डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में 94 किलो डोडा चूरा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

इस कार से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर पकड़ा. पुलिस ने कार चालक उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में स्थित इंटाली गांव निवासी दीपक पुत्र उदयलाल मेनारिया और इसके साथी रामलाल पुत्र केशुलाल खारोल को पकड़ा. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर सात कट्टों में भरा 108 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इस पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने डोडा चूरा और कार को जप्त कर लिया. वहीं इस मामले में अग्रिम अनुसंधान आकोला थानाधिकारी ओंकार सिंह को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.