ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: घर में खून से सनी मिली रिटायर्ड ANM की लाश... - चित्तौड़गढ़ न्यूज

चित्तौड़गढ़ में एक रिटायर्ड ANM की लाश घर में खून से सनी मिली है. महिला घर में अकेली रहती थी. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

rajasthan news, रिटायर्ड ANM की हत्या
रिटायर्ड ANM की हत्या
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत सेगवा हाउसिंग बोर्ड में एक 68 साल की बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्धा के मुंह में टेप चिपका हुआ था और ललाट की बांए तरफ चोट का निशान है. साथ ही पीठ पर चाकू के दो गहरे घाव थे.

रिटायर्ड ANM की हत्या

सदर पुलिस ने बताया कि दुर्गापाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह सिसोदिया निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि पड़ोस में एक 68 साल की महिला शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय त्रिलोकसिंह राजपूत करीब आठ-नौ साल से रह रही थी. मृतका ANM थी और करीब 4 साल पहले रिटायर्ड हो गई थी. वह मकान में अकेली थी. शनिवार को कोई हलचल नहीं हुई तो दुर्गापाल सिंह और अन्य पड़ोसियों ने जाकर देखा तो उनकी लाश घर में फर्श पर मिली. मृतका के पड़ोसी का कहना है कि शारदा देवी की कोई संतान नहीं है. उन्होंने अपने भाई के पुत्र रितेश को गोद ले रखा था.

यह भी पढ़ें. कोटाः RPF ने ई-टिकट दलाल को दबोचा, 20.42 लाख के टिकटों का रिकॉर्ड जब्त

रितेश की शादी भी शारदा देवी ने 3 साल पूर्व कराई. पिछले 1 साल से उन दोनों के बीच आपसी घरेलू विवाद चल रहा था. जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान हितेश अपनी पत्नी को लेकर भीलवाड़ा चला गया. इससे पहले फरवरी महीने में शारदा देवी की छोटी बहन अपने पति के साथ उनके मकान में रहने आई और 10-15 दिन पहले ही वह भी मकान खाली करके चली गई.

गोद लिए बेटे से हुई थी लड़ाई...

कुछ दिन पहले हितेश शारदा देवी के पास आया और किसी बात को लेकर इनमें लड़ाई हुई. 18 जुलाई को सुबह से शारदा देवी बाहर नजर नहीं आईं व रात को करीब 9.30 बजे शारदा देवी के मकान के फाटक भी खुली हुई थी. मकान का दरवाजा बाहर से लगा हुआ था और अंदर कोई हलचल नहीं थी. इस पर प्रार्थी ने अन्य पड़ोसी नरेंद्र सिंह, सत्यनारायण खटीक और देवेंद्र अग्रवाल को बताया.

यह भी पढ़ें. जानवर कौन?...चूरू में ऊंटनी के पैर को कुल्हाड़ी से काटा

जब पड़ोसी शारदा देवी के मकान पर गए और दरवाजे का कुंदा खोल के आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया. जब दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और अंदर कोई नहीं था. रसोई की खिड़की से देखा तो अंदर शारदा देवी औंधे मुंह फर्श पर पड़ी हुई थी और चारों और खून फैला हुआ था. किचन का दरवाजा भी बंद था और चौक में भी खून के निशान थे. चारों पड़ोसी घबरा कर बाहर आ गए और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें. बाड़मेरः दो ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग, चालक जिंदा जला

सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिली और उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, डिप्टी अमितसिंह भी मौके पर पहुंचे. शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा इसके भाई को सौंपा. सीआई विक्रमसिंह रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और गहनता से जानकारी ली.

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत सेगवा हाउसिंग बोर्ड में एक 68 साल की बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्धा के मुंह में टेप चिपका हुआ था और ललाट की बांए तरफ चोट का निशान है. साथ ही पीठ पर चाकू के दो गहरे घाव थे.

रिटायर्ड ANM की हत्या

सदर पुलिस ने बताया कि दुर्गापाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह सिसोदिया निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि पड़ोस में एक 68 साल की महिला शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय त्रिलोकसिंह राजपूत करीब आठ-नौ साल से रह रही थी. मृतका ANM थी और करीब 4 साल पहले रिटायर्ड हो गई थी. वह मकान में अकेली थी. शनिवार को कोई हलचल नहीं हुई तो दुर्गापाल सिंह और अन्य पड़ोसियों ने जाकर देखा तो उनकी लाश घर में फर्श पर मिली. मृतका के पड़ोसी का कहना है कि शारदा देवी की कोई संतान नहीं है. उन्होंने अपने भाई के पुत्र रितेश को गोद ले रखा था.

यह भी पढ़ें. कोटाः RPF ने ई-टिकट दलाल को दबोचा, 20.42 लाख के टिकटों का रिकॉर्ड जब्त

रितेश की शादी भी शारदा देवी ने 3 साल पूर्व कराई. पिछले 1 साल से उन दोनों के बीच आपसी घरेलू विवाद चल रहा था. जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान हितेश अपनी पत्नी को लेकर भीलवाड़ा चला गया. इससे पहले फरवरी महीने में शारदा देवी की छोटी बहन अपने पति के साथ उनके मकान में रहने आई और 10-15 दिन पहले ही वह भी मकान खाली करके चली गई.

गोद लिए बेटे से हुई थी लड़ाई...

कुछ दिन पहले हितेश शारदा देवी के पास आया और किसी बात को लेकर इनमें लड़ाई हुई. 18 जुलाई को सुबह से शारदा देवी बाहर नजर नहीं आईं व रात को करीब 9.30 बजे शारदा देवी के मकान के फाटक भी खुली हुई थी. मकान का दरवाजा बाहर से लगा हुआ था और अंदर कोई हलचल नहीं थी. इस पर प्रार्थी ने अन्य पड़ोसी नरेंद्र सिंह, सत्यनारायण खटीक और देवेंद्र अग्रवाल को बताया.

यह भी पढ़ें. जानवर कौन?...चूरू में ऊंटनी के पैर को कुल्हाड़ी से काटा

जब पड़ोसी शारदा देवी के मकान पर गए और दरवाजे का कुंदा खोल के आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया. जब दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और अंदर कोई नहीं था. रसोई की खिड़की से देखा तो अंदर शारदा देवी औंधे मुंह फर्श पर पड़ी हुई थी और चारों और खून फैला हुआ था. किचन का दरवाजा भी बंद था और चौक में भी खून के निशान थे. चारों पड़ोसी घबरा कर बाहर आ गए और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें. बाड़मेरः दो ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग, चालक जिंदा जला

सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिली और उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, डिप्टी अमितसिंह भी मौके पर पहुंचे. शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा इसके भाई को सौंपा. सीआई विक्रमसिंह रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और गहनता से जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.