कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में एक हादसा हो गया. एक चलती गाड़ी में आग लग गई. इसी दौरान गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई.
सिंहपुर से कोदियाखेड़ी के बीच रविवार दोपहर को बाद सिंहपुर निवासी मिठु लाल पिता बंशी लाल लौहार अपने एक साथी बद्री लाल लौहार के साथ फर्निचर का नाम लेने के लिये कोदियाखेउी जा रहे थे. इसी बीच सिंहपुर कोदियाखेड़ी के बीच गेनस्टाईलो कार के डेस बोर्ड से धुंआ उठता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें. Chittorgarh News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों ने गुजरात बॉर्डर पर कटवाई रसीद, परिवहन विभाग की जांच में निकली फर्जी
चालक और सवार दोनों ने कार से कूदकर जान बचाई. उनके कूदते ही गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी पर कपासन और चित्तौडगढ़ से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया पर कार को नहीं बचा सके. कार में सीएनजी गैस किट लगा हुआ था.