चित्तौड़गढ़. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन जहां गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सख्ती बरत रहा है, वहीं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर भी काम किया जा रहा है. उसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भी कोविड केयर सेंटर बनाने का काम जोर पकड़ रहा है. डाईट स्थित कोविड केयर सेंटर में सोमवार से डॉक्टर का राउंड शुरू हो गया. डॉ. पंकज शर्मा यहाँ प्रतिदिन राउंड पर मरीजों को देख उनका उपचार करेंगे.
पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायक कोष से कोरोना वैक्सीन के लिए दिए 3 करोड़ रुपए
हाल ही में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिक से अधिक कोविड केयर सेंटर खोलने के क्रम में डाईट में 48 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है. प्रभारी डॉ. लवकुश पराशर ने बताया है कि उनकी टीम यहाँ भर्ती मरीजों की पूरी देखभाल कर रही है और हर मरीज को पर्सनल अटेंशन दी जा रही है. बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से इस सेंटर को आदर्श सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जिसमें मरीजों के मनोरंजन की व्यवस्थाएं की गई हैं.
प्रशासन का फ्लैग मार्च
महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा की अनुपालना के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह ने सोमवार को पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया.