चित्तौडगढ़. प्रदेश में इसी माह पंचायत राज चुनावों को लेकर आचार संहिता लगने की संभवना है. जिसमें जिला परिषद के साथ ही 11 पंचायत समितियों के अलावा ग्राम पंचायतों में भी चुनाव होंगे, और अगर बात करें जिला परिषद चित्तौडगढ़ की तो यहां लम्बे समय से भाजपा का कब्जा रहा है. वर्तमान में जो कार्यकाल चल रहा है, उसमें जिला प्रमुख पद पर पांच साल से लीला जाट तो उप जिला प्रमुख के पद पर पिंकी अहीर काबिज हैं. लेकिन दोनों ही काफी समय से पूरी तरह से सक्रिय नहीं हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद में अधिकतम चार माह पर बैठक होने का नियम हैं. ऐसे में कुल 15 बैठक होनी चाहिए थी, लेकिन बोर्ड में 12 बैठक बुलाई गई थी, जिसमें से दो बैठक निरस्त हुई है और कुल 10 बैठकें हुई हैं. इनमें से उप जिला प्रमुख पिंकी अहीर दो बैठक में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है.
पढ़ें:नहरी पानी को लेकर दिल्ली में आज जंबो बैठक...
भाजपा नेता इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख के निष्क्रिय रहने से नुकसान तो है. लेकिन चुनाव में भाजपा चेहरा नहीं बल्कि सिम्बोल के आधार पर गांवों में जाएगी. वहीं कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तर्ज पर पंचायत राज चुनावों में भी एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही है.