कोटा. जिले में पिछले 3 दिन से चल रहे जैन समाज के विशुद्धमति माता का स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शनिवार सुबह एक लाख से ज्यादा दीपक जला कर उनसे आरती करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माता का 3 दिवसीय राष्ट्रीय स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव दशहरा मैदान कोटा में चल रहा है. इस दौरान शनिवार सुबह 5:15 बजे एक लाख दीपक से आरती कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया, इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा आई थी.
जैन समाज के राकेश जैन ने बताया कि इसके लिए सवा लाख बत्तियां, सवा लाख दीपक, 5000 मोमबत्तियां, माचिस और थालियों का उपयोग किया गया. इसके साथ ही 500 टेबल और चौकिया भी मंगवाई गई थी. इसके साथ ही जैन समाज की विशुद्धमति माता ने 38 साध्वियों को दीक्षा देकर भी एक अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है. दोनों रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने समाज के पदाधिकारियों को सौंप दिया है.