धौलपुर. मंगलवार की देर शाम को अपने गृह जिले धौलपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को राज निवास पैलेस में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट को लेकर संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पूर्व सीएम राजे पहले दौर में करौली जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई. उसके बाद धौलपुर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सभी भाजपाइयों में नया जोश भरा और जिम्मेदारी दी. बैठक में पदाधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने की बात कही. पदाधिकारियों के अनुसार बैठक में पूर्व सीएम राजे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. और यह सीट हर हाल में जीतनी है.
बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक की जिम्मेदारी दी गई. राजे ने कहा कि यह सीट जीतकर मोदी जी को मजबूत करना है. चुनाव का समय बहुत नजदीक आ गया है. 6 मई को करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होगा. कार्यकर्ता अभी से सक्रिय होकर मतदाताओं से रूबरू होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं.