जयपुर के बगरू थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ईंधन से भरा एक टैंकर टोल प्लाजा पर अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दौरान टैंकर के साथ चल रही एक कार भी उसकी चपेट में आ गई. हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवकों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया. वहीं टैंकर के पलटने के चलते हैं उसमें भरे ईंधन का रिसाव होने लगा. जिसके चलते घटनास्थल के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया और दमकल ने मौके पर पहुंचकर टैंकर में से हो रहे इधन के रिसाव पर काबू पाया.
इंजन से भरे टैंकर के अनियंत्रित होकर कार पर पलटने के बाद कार सवार दो युवक अंदर ही फंस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद राहगीरों ने बाहर निकाला और दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे में टैंकर चालक के भी मामूली चोट आई. जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. दमकल कर्मियों ने टैंकर में से हो रहे ईंधन के रिसाव पर काबू पाने के बाद क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा कर घटनास्थल से हटाया गया. हादसे के चलते टोल प्लाजा पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यातायात को सुचारू करने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Conclusion: