ETV Bharat / state

फेसबुक पर बाइक के नाम पर युवक से 70 हजार की ठगी...मामला दर्ज - fraud

कोटा में एक तरफ सोशल मीडिया फेसबुक यूजर्स को काफी पसंद आ रही है तो दूसरी तरफ फेसबुक का नया लुक कुछ यूजर्स के लिए परेशानी लेकर आया है. ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां फेसबुक के जरिए एक युवक को ठगा गया है.

सोशल मीडिया फेसबुक बना धोखाधड़ी का जरिया
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:36 AM IST

Updated : May 14, 2019, 2:31 PM IST

कोटा. शहर में फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. जहां बाइक खरीदने के नाम पर युवक से 70 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया.

दरअसल, इस युवक की फेसबुक आईडी पर एक बाइक बिकने का विज्ञापन दिख रहा था. ऐसे में युवक ने बाइक खरिदने के लिए विज्ञापन को खोला और उसमें दिए गए नम्बर पर फोन कर बाइक के बारे में जानकारी ली. युवक का कहना है कि जो शख्स बाइक बेच रहा था वो आर्मी का जवान है और उसने अपने सत्यापन के लिए आईडी युवक को वाट्सअप भी की.

सोशल मीडिया फेसबुक बना धोखाधड़ी का जरिया

जिसके बाद पीड़ित युवक ने उसके बैंक अकाउंट में पहले करीब 5 हजार रूपए डाल दिए. जिसके बाद उस शख्स की डिमांड पर लगातार उसके अकाउंट में पीड़ित युवक रूपए डालता रहा. ऐसे में अबतक युवक करीब 70 हजार रूपए उसके अकाउंट में डाल चुका था. लेकिन उसको अभी तक बाइक नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित युवक को शक हुआ तो उसने उद्योग नगर थाने में परिवाद दिया.

वहीं पीड़ित युवक ने साइबर सर्ट से भी संपर्क किया और आपबीती बताई. साइबर सर्ट की लिगल एडवाइजर रिद्दी सोरल का कहना है कि युवक ने जिस तरह से जानकारी दी, उससे यही लग रहा है कि कोई फेक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है और ये पूरी गैंग जयपुर से चल रही है. ऐसे में अगर जल्द ही पुलिस हरकत में आती है तो इस गैंग का पर्दाफाश हो सकता है.

कोटा. शहर में फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. जहां बाइक खरीदने के नाम पर युवक से 70 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया.

दरअसल, इस युवक की फेसबुक आईडी पर एक बाइक बिकने का विज्ञापन दिख रहा था. ऐसे में युवक ने बाइक खरिदने के लिए विज्ञापन को खोला और उसमें दिए गए नम्बर पर फोन कर बाइक के बारे में जानकारी ली. युवक का कहना है कि जो शख्स बाइक बेच रहा था वो आर्मी का जवान है और उसने अपने सत्यापन के लिए आईडी युवक को वाट्सअप भी की.

सोशल मीडिया फेसबुक बना धोखाधड़ी का जरिया

जिसके बाद पीड़ित युवक ने उसके बैंक अकाउंट में पहले करीब 5 हजार रूपए डाल दिए. जिसके बाद उस शख्स की डिमांड पर लगातार उसके अकाउंट में पीड़ित युवक रूपए डालता रहा. ऐसे में अबतक युवक करीब 70 हजार रूपए उसके अकाउंट में डाल चुका था. लेकिन उसको अभी तक बाइक नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित युवक को शक हुआ तो उसने उद्योग नगर थाने में परिवाद दिया.

वहीं पीड़ित युवक ने साइबर सर्ट से भी संपर्क किया और आपबीती बताई. साइबर सर्ट की लिगल एडवाइजर रिद्दी सोरल का कहना है कि युवक ने जिस तरह से जानकारी दी, उससे यही लग रहा है कि कोई फेक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है और ये पूरी गैंग जयपुर से चल रही है. ऐसे में अगर जल्द ही पुलिस हरकत में आती है तो इस गैंग का पर्दाफाश हो सकता है.

Intro:सोशल मीडिया फेसबुक बना धोखाधड़ी का जरिया
ऑनलाइन बाइक खरिदने पर पीड़ित से ठगे 70 हजार रूपए
पीड़ित युवक ने आर्मी के जवान पर जताया शक
फेसबुक में बाइक बिकने का विज्ञापन देखकर किया था संपर्क
पीड़ित युवक ने उद्योग नगर थाने में दिया परिवाद
साइबर सर्ट से भी संपर्क कर बताई आपबिती।

Body:कोटा शहर में एक तरफ सोशल मीडिया फेसबुस यूजर्स को काफी पसंद आ रहे तो दूसरी तरफ फेसबुक का नया लुक कुछ यूजर्स के लिए परेशानी लेकर आया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर फेसबुक के जरिए एक युवक को ठगा गया है। दरअसल इस युवक की फेसबुक आईडी पर एक बाइक बिकने का विज्ञापन दिख रहा था। ऐसे में युवक ने बाइक खरिदने के लिए विज्ञापन को खोला ओर उसमें दिए गए नम्बर पर फोन कर बाइक के बारे में जानकारी ली। युवक का कहना है की जो शख्स बाइक बेच रहा था वो आर्मी का जवान है ओर उसने अपने सत्यापन के लिए आईडी युवक को वाट्सअप भी की। जिसके बाद पीड़ित युवक ने उसके बैंक अकाउंट में पहले करीब 5 हजार रूपए डाल दिए। जिसके बाद उस शख्स की डिमांड पर लगातार उसके अकाउंट में पीड़ित युवक रूपए डालता रहा। ऐसे में अबतक युवक करीब 70 हजार रूपए उसके अकाउंट में डाल चुका था। लेकिन उसको अभी तक बाइक नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित युवक को शक हुआ तो उसने उद्योग नगर थाने में परिवाद दिया। वहीं पीड़ित युवक ने साइबर सर्ट से भी संपर्क किया ओर आपबिती बताई। साइबर सर्ट की लिगल एडवाइजर रिद्दी सोरल का कहना है की युवक ने जिस तरह से जानकारी दी उससे यहीं लग रहा है की किसी ने फेक आईडी बनाकर लोगो के साथ ठगी कर रहा है ओर ये पूरी गैंग जयपुर से चल रही है।
Conclusion:ऐसे में अगर जल्द ही पुलिस हरकत मे आती है तो इस गैंग का पर्दाफाश हो सकता है।
बाईट: पीड़ित युवक
बाईट: रिद्दी सोरल (लीगल एडवाइजर, साइबर सर्ट)
इस खबर में पीड़ित युवक का चेहरा मोजेक करने का कष्ट करे।
Last Updated : May 14, 2019, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.