ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : सीवर में फंसी स्कूल बस, आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

श्रीगंगानगर शहर में जस्सा सिंह मार्ग के सद्भावना नगर रोड़ पर सीवर लाइन में स्कूल की बस का टायर फंस गया. बस में स्कूल के बच्चे सवार थे. बच्चों के फंसने से भड़के लोगों ने धरना जिआ और आरयूआईडीपी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान वहां वार्ता को पहुंचे एक अधिकारी को धरने पर बैठा लिया और सांकेतिक रूप से बंधक बना लिया.

सीवर में फंसी स्कूल बस,आक्रोशित लोगों ने दिया धरना
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 12:33 PM IST

श्रीगंगानगर. जस्सा सिंह मार्ग से सद्भावना नगर की तरफ जाने वाले रास्ते में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पहिये मंगलवार को सीवर लाइन के गड्ढे में फंस गए. इसके चलते वहां बच्चों को काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी. इस बात से नाराज बच्चों के परिजन और मोहल्ले के लोग जमा हो गए और भांभू चौक पर धरने पर बैठ गए.

सीवर में फंसी स्कूल बस,आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरयूआईडीपी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया. धरनास्थल पर आरयूआईडीपी के अधिकारी पंचम पुरुवेन्द्र वार्ता के लिए पहुंचे.

भड़के लोगों ने धरने पर बैठे लोगों ने उनको भी वहां बैठा लिया. वार्ता के दौरान लोगों ने एक सप्ताह में सड़क निर्माण करने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कंपनी की ओर से पंद्रह दिन में सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

श्रीगंगानगर. जस्सा सिंह मार्ग से सद्भावना नगर की तरफ जाने वाले रास्ते में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पहिये मंगलवार को सीवर लाइन के गड्ढे में फंस गए. इसके चलते वहां बच्चों को काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी. इस बात से नाराज बच्चों के परिजन और मोहल्ले के लोग जमा हो गए और भांभू चौक पर धरने पर बैठ गए.

सीवर में फंसी स्कूल बस,आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरयूआईडीपी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया. धरनास्थल पर आरयूआईडीपी के अधिकारी पंचम पुरुवेन्द्र वार्ता के लिए पहुंचे.

भड़के लोगों ने धरने पर बैठे लोगों ने उनको भी वहां बैठा लिया. वार्ता के दौरान लोगों ने एक सप्ताह में सड़क निर्माण करने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कंपनी की ओर से पंद्रह दिन में सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.


---------- Forwarded message ---------
From: SATVEER SINGH <satveersahara@gmail.com>
Date: Tue, 23 Apr 2019, 08:53
Subject: सीवर में फंसी स्कूल बस,लोगों ने दिया धरना।
To: <rajesh.walia@etvbharat.com>


हैडर   : सीवर में फंसी स्कूल बस,लोगों ने दिया धरना।
एंकर  : श्रीगंगानगर शहर में जस्सा सिंह मार्ग पर सद्भावना नगर रोड पर सीवर लाइन में स्कूल की बस का टायर फंसने से आक्रोशित लोगों ने धरना लगा दिया और आरयूआईडीपी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वहां वार्ता को पहुंचे एक अधिकारी को धरने पर बैठा लिया और सांकेतिक रूप से बंधक बनाया। आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। जस्सा सिंह मार्ग से सद्भावना नगर की तरफ जाने वाले रास्ते में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के अगले टायर सीवर लाइन के गड्ढे में फंस गए। इसके चलते वहां बच्चों को काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी। इस बात से नाराज बच्चों के परिजन व मोहल्ले के लोग जमा हो गए और आरयूआईडीपी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोग वहां भांभू चौक पर धरने पर बैठ गए। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी दौरान वहां आरयूआईडीपी के अधिकारी पंचम पुरुवेन्द्र वार्ता के लिए पहुंचे। धरने पर बैठे लोगों ने उनको भी वहां बैठा लिया। वार्ता के दौरान लोगों ने एक सप्ताह में सडक़ निर्माण करने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कंपनी की ओर से पंद्रह दिन में सडक़ निर्माण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। मौके पर पहुंचे अधिकारियों से वार्ता के बाद मामला शांत हो गया। 

विजुअल फाइल  : 02 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.