झालावाड़: गांव की समस्याओं को प्रशासन की ओर से अनसुना करने का आरोप लगाते हुए एक किसान विशाल बरगद के करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. किसान का आरोप है कि वह लगातार एक साल से गांव की समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस कारण उसे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा.
इससे पहले भी किसान नेता राम गोपाल ने जन समस्याओं को लेकर अनोखे विरोध प्रदर्शन किए हैं. मौके पर तहसीलदार की ओर से समझाइश करने के बाद राम गोपाल नीचे उतरने को तैयार हुए. : राजपाल यादव, पगारिया थाना अधिकारी
जिले के आवर कस्बे में राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला मंत्री राम गोपाल व्यास ने अपनी मांगों को लेकर विरोध करने का अनूठा तरीका अपनाया और पेड़ पर चढ़कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि यहां आहू और क्यासरा नदी में हाई लेवल पुल का निर्माण कार्य 5 साल से बंद पड़ा है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका आरोप है कि कई बार पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की गई, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में निर्माण शुरू करवाने के लिए उन्हें मजबूरन पेड़ पर चढ़ना पड़ा.
पढ़ें. अपनी मांगें मनवाने के लिए पानी की टंकी-मोबाइल टावर पर चढ़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस वसूलेगी खर्चा
इधर, सूचना मिलने के बाद पगारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की, लेकिन किसान नेता नहीं माने. बाद में पचपहाड़ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और हाईलेवल पुलिया निर्माण को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया तब वह नीते उतरने को माने.