हैदराबाद: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2024 की अपनी फेवरेट फिल्मों, किताबों और गानों की लिस्ट जारी की है. ओबामा ने इस साल की 10 फिल्मों की लिस्ट साझा की जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके इस लिस्ट में एक भारतीय फिल्म का भी नाम शामिल है, जो उनके लिस्ट के टॉप पर हैं.
पायल कपाड़िया की गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट इस साल सुर्खियों में रहीं. इस फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और बहुत से लोगों की फेवरेट बन गई. इस फिल्म ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी दिल जीत लिया है.
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने 2024 की अपनी कुछ फेवरेट चीजें, जिसमें फिल्में, गानें, किताब शामिल है, लोगों के साथ शेयर की है. बराब ओबामा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) कुछ चीजों की लिस्ट जारी की हैं. 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हुए ओबामा ने कैप्शन में लिखा है, 'यहां कुछ फिल्में हैं जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा'.
Here are a few movies I’d recommend checking out this year. pic.twitter.com/UtdKmsNUE8
— Barack Obama (@BarackObama) December 20, 2024
लिस्ट में ऑल वी इमेजिन एज लाइट जहां टॉप पर रही, वहीं, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून: पार्ट टू, एनोरा, दीदी, सुगरकैन और ए कंप्लीट अननोन का भी नाम शामिल था.
Here are my favorite songs from this year! Check them out if you’re looking to shake up your playlist – and let me know if there’s a song or artist I should make sure to listen to. pic.twitter.com/MK51Z77uEb
— Barack Obama (@BarackObama) December 21, 2024
इसी साल पायल कपाड़िया ने कांस में इतिहास रचा जब उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइ'ट ने प्रतिष्ठित 'ले ग्रांड प्रिक्स' अवॉर्ड जीता. यह 30 साल में पहली बार हुआ कि किसी भारतीय फिल्म ने इसमें हिस्सा लिया और जीता भी. इस अचीवमेंट पर फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारों ने बधाई संदेश भेजे. जिसके बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
I always look forward to sharing my annual list of favorite books, movies, and music. Today I’ll start by sharing some of the books that have stuck with me long after I finished reading them.
— Barack Obama (@BarackObama) December 20, 2024
Check them out this holiday season, preferably at an independent bookstore or library! pic.twitter.com/NNcAnaFzdU
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल में बेस्ट इंटरनेशनल और गोथम अवार्ड्स 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर ट्रॉफी भी जीती. हाल ही में इसने दो गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन हासिल किए. पायल ने कुछ समय पहले 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) में स्पिरिट ऑफ सिनेमा अवॉर्ड जीता था.