ETV Bharat / state

कोटा : बिना नंबर के ट्रक से हो रही थी अवैध बजरी परिवहन, पुलिस ने कार्रवाई कर 35 से ज्यादा ट्रक पकड़े

कोटा पुलिस ने करीब 35 से ज्यादा अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रकों को पकड़ा है. जिनकी संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि पकड़े गए ट्रकों को नयापुरा स्टेडियम में रखवाया है. सूचना मिलने पर खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोटा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध बजरी परिवहन के 35 से ज्यादा ट्रक पकड़े
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 1:34 PM IST

कोटा. शहर की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 से ज्यादा ट्रकों को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. यह कार्रवाई कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील के नेतृत्व में की गई है. इसमें कोटा शहर के 10 से अधिक स्थानों क्षेत्रों की पुलिस ने भाग लिया.

कोटा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध बजरी परिवहन के 35 से ज्यादा ट्रक पकड़े

बता दें कि इन ट्रकों को हाईवे और कोटा शहर में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने पकड़ा है. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों और ट्रॉलों में एक पर भी नंबर नहीं थे. सभी के नंबर प्लेट पर नंबर मिटाए गए थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए ट्रक और ट्रोलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई ट्रक हाईवे पर खड़े हैं. जिन्हें पुलिस नयापुरा थाना क्षेत्र के उम्मेद स्टेडियम में खड़ा करेगी.

अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों के पीछे पूरी रात दौड़ती रही पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेल के नेतृत्व में पूरी रात पुलिस थाना दर थाना दौड़ती रही और अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ती रही. इस कार्रवाई में नयापुरा, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी बोरखेड़ा, अनंतपुरा, आरकेपुरम सहित अन्य थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही है. पुलिस ने जिन लोगों को फिलहाल अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह बनास नदी की रेती है.

ट्रक छोड़ भागे चालक

अवैध बजरी परिवहन करती ट्रकों और और ट्रॉलों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा. अधिकांश चालक और खलासी मौके से ही फरार हो गए. ऐसे में कुछ ट्रक अभी हाईवे पर ही खड़े हुए हैं. जिन्हें लाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. देर रात हुई तेज बारिश के चलते भी कुछ ट्रक हाईवे के पास मिट्टी में धंस गए हैं. जिन्हें क्रेन की मदद से पुलिस निकलवाने में जुटी हुई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों की संख्या बढ़कर 45 से ज्यादा हो सकती है.

चेचिस नंबर के आधार पर बनाए चालान

पुलिस ने पकड़े गए ट्रकों की सूचना खनन और परिवहन विभाग को दे दी थी, ऐसे में परिवहन विभाग की टीम सुबह ही उम्मेद स्टेडियम पहुंच गई. जहां पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. ट्रकों पर नंबर नहीं होने की चलते परिवहन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. उन्हें चेचिस नंबर के आधार पर इन सभी अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों के चालान बनाए हैं.

कोटा. शहर की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 से ज्यादा ट्रकों को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. यह कार्रवाई कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील के नेतृत्व में की गई है. इसमें कोटा शहर के 10 से अधिक स्थानों क्षेत्रों की पुलिस ने भाग लिया.

कोटा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध बजरी परिवहन के 35 से ज्यादा ट्रक पकड़े

बता दें कि इन ट्रकों को हाईवे और कोटा शहर में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने पकड़ा है. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों और ट्रॉलों में एक पर भी नंबर नहीं थे. सभी के नंबर प्लेट पर नंबर मिटाए गए थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए ट्रक और ट्रोलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई ट्रक हाईवे पर खड़े हैं. जिन्हें पुलिस नयापुरा थाना क्षेत्र के उम्मेद स्टेडियम में खड़ा करेगी.

अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों के पीछे पूरी रात दौड़ती रही पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेल के नेतृत्व में पूरी रात पुलिस थाना दर थाना दौड़ती रही और अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ती रही. इस कार्रवाई में नयापुरा, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी बोरखेड़ा, अनंतपुरा, आरकेपुरम सहित अन्य थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही है. पुलिस ने जिन लोगों को फिलहाल अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह बनास नदी की रेती है.

ट्रक छोड़ भागे चालक

अवैध बजरी परिवहन करती ट्रकों और और ट्रॉलों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा. अधिकांश चालक और खलासी मौके से ही फरार हो गए. ऐसे में कुछ ट्रक अभी हाईवे पर ही खड़े हुए हैं. जिन्हें लाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. देर रात हुई तेज बारिश के चलते भी कुछ ट्रक हाईवे के पास मिट्टी में धंस गए हैं. जिन्हें क्रेन की मदद से पुलिस निकलवाने में जुटी हुई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों की संख्या बढ़कर 45 से ज्यादा हो सकती है.

चेचिस नंबर के आधार पर बनाए चालान

पुलिस ने पकड़े गए ट्रकों की सूचना खनन और परिवहन विभाग को दे दी थी, ऐसे में परिवहन विभाग की टीम सुबह ही उम्मेद स्टेडियम पहुंच गई. जहां पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. ट्रकों पर नंबर नहीं होने की चलते परिवहन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. उन्हें चेचिस नंबर के आधार पर इन सभी अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों के चालान बनाए हैं.

Intro:कोटा शहर पुलिस ने करीब 35 से ज्यादा अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रकों को पकड़ा है. जिनकी संख्या बढ़ सकती है. जिनको नयापुरा स्टेडियम में रखवाया है. वहीं इसकी सूचना खनन और परिवहन विभाग को दी है. दोनों के अधिकारियों ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी है.


Body:कोटा.
कोटा शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 से ज्यादा ट्रकों को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. यह कार्रवाई कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील के नेतृत्व में की गई है. इसमें कोटा शहर के 10 से अधिक स्थानों क्षेत्रों की पुलिस ने भाग लिया. इन ट्रकों को हाईवे और कोटा शहर में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने पकड़ा है. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों और ट्रॉलों में एक पर भी नंबर नहीं थे. सभी के नंबर प्लेट पर नंबर मिटाए गए थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए ट्रक और ट्रोलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई ट्रक हाईवे पर खड़े हैं. जिनको पुलिस लाकर नयापुरा थाना क्षेत्र के उम्मेद स्टेडियम में खड़ा करेगी.

अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों के पीछे पूरी रात दौड़ती रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेल के नेतृत्व में पूरी रात पुलिस थाना दर थाना दौड़ती रही और अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ती रही. इस कार्रवाई में नयापुरा, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी बोरखेड़ा,अनंतपुरा, आरकेपुरम सहित अन्य थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही है. पुलिस ने जिन लोगों को फिलहाल अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से बजरी लेकर आ रहे थे और वह कहां जा रहे थे. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह बनास नदी की रेती है.

ट्रक छोड़ भागे चालक
अवैध बजरी परिवहन करती ट्रकों और और ट्रॉलों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा. अधिकांश के चालक और खलासी मौके से ही फरार हो गए. ऐसे में कुछ ट्रक अभी हाईवे पर ही खड़े हुए हैं, जिनको लाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. देर रात हुई तेज बारिश के चलते भी कुछ ट्रक हाईवे के पास मिट्टी में धंस गए, जिनको क्रेन की मदद से पुलिस निकलवाने में जुटी हुई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों की संख्या बढ़कर 45 से ज्यादा हो सकती है.


Conclusion:चेचिस नंबर के आधार पर बनाए चालान
पुलिस ने पकड़े गए ट्रकों की सूचना खनन और परिवहन विभाग को दे दी थी, ऐसे में परिवहन विभाग की टीम सुबह ही उम्मेद स्टेडियम पहुंच गई. जहां पर अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रकों पर नंबर नहीं होने की चलते परिवहन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें चेचिस नंबर के आधार पर इन सभी अवैध बजरी परिवहन करते वाहनों के चालान बनाए हैं.


पैकेज में बाइट का क्रम
बाइट-- संजय कुमार, एचएचओ, नयापुरा
बाइट-- परवीन अख्तर, सब इंस्पेक्टर, आरटीओ, कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.