जयपुर. स्टूडेंट्स की जिंदगी में कक्षा 10वीं और 12वीं दो अहम पड़ाव होते हैं वहीं छात्रों की असली परीक्षा अब शुरू होती है क्योंकि बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी हो चुके हैं और विद्यार्थियों के लिए ये समय कंफ्यूजन से भरा होता है. क्योंकि इस समय उनको ये तय करना होता है कि कक्षा 10वीं के बाद किस स्ट्रीम में एडमिशन लेना बेहतर होगा और कक्षा 12वीं के बाद किस कोर्स को चुना जाए.
10वीं के बाद इन स्ट्रीम में चुन सकते है अपना कैरियर
- कला स्ट्रीम- कला क्षेत्र में इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत, नृत्य, फाइन आर्ट्स, साहित्य, शारीरिक शिक्षा, फिलॉसफी, सोशियोलॉजी विषय उपलब्ध है.
- कॉमर्स स्ट्रीम- इसमें अंग्रेजी, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, गणित, अर्थशास्त्र के विषय है वही वैकल्पिक में कंप्यूटर जैसे विषय को सुन सकते है. कॉमर्स स्ट्रीम वाले विद्यार्थियों को 12वीं के बाद अनेकों ऑप्शन करियर बनाने के लिए मिलते हैं.
- साइंस स्ट्रीम- इसमें अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, चिकित्सा/ गैर चिकित्सा, वैकल्पिक में कंप्यूटर विज्ञान अर्थशास्त्र का विषय चुन सकते है.
12वीं के बाद आप इन क्षेत्रों में जा सकते हैं
- आर्ट्स लेने वाले स्टूडेंट्स प्रशासनिक नौकरी के साथ-साथ क्रिएटिव फील्ड में भी अपना भाग्य आजमा सकते हैं. आर्ट्स फील्ड में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आर्ट्स में आरएएस, आरजेएस और आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं. साथ ही क्रिएटिव फील्ड में पत्रकारिता, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र इतिहास, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, रंगमंच आदि विषयों में से आज के स्टूडेंट किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं.
- कॉमर्स में चार्टेड अकॉउंटेंट के अलावा सीएस, बैंकिंग सेक्टर्स, लॉ, ट्रेवल एन्ड टूरिज्म, अर्थशास्त्र जैसे सेक्टर में अपना कदम रख सकते हैं.
- साइंस स्ट्रीम लेने के बाद विद्यार्थी अक्सर या तो आई आई टी की तैयारी करते है या फिर मेडिकल की लेकिन इनके अलावा भी कृषि विज्ञान, प्राणीशास्त्र का अध्ययन कर सकते हैं. मेडिकल रिसर्च विद्यार्थी जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.
एक्सपर्ट्स ने अपनी राय देते हुए कहा कि बच्चे अपने मन की सुने. किसी के कहने पर ना जाये. किसी नए कोर्स को चुन रहे है तो कॉउंसलर से जानकारी जरूर लें. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस समय प्रॉफेशनल कोर्स के साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में बेहतर भविष्य है.
सीए, मेडिकल, बैंकिंग सेक्टर्स में रुचि दिखाने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि पहले इनका चयन माता-पिता ने किया लेकिन जब खुद इनकी पढ़ाई करने लगे तो रुचि बढ़ने लगी.