जयपुर. मेयर विष्णु लाटा बुधवार को शहर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण, क्षेत्र में हो रहे जलजमाव, बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था और मुख्य मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर मेयर ने अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही इन व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए. मेयर ने मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास में ही आधुनिक महिला शौचालय बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही मंदिर के सामने बने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटवाने के टीआई को निर्देश भी दिए. इसके अलावा मंदिर के बाहर के हिस्से में पूजन सामग्री और फल फूल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए.
वहीं क्षेत्र में हो रहे जलजमाव की निकासी और यहां जल संरक्षण संरचना तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा. मेयर के निर्देश पर बड़ी चौपड़ से हवा महल की ओर जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ स्थित बरामदे के अतिक्रमण और सरस बूथ संचालक द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी हटाया गया. उन्होंने कहा कि हेरिटेज के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है. इसलिए उन्होंने अतिक्रमण ना करने और कचरा ना फैलाने की लोगों से अपील की.
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जयपुर का नाम शामिल होने के बाद अब निगम प्रशासन परकोटा क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में गोविंद देव जी क्षेत्र में मेयर के दौरे को भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. देखना होगा कि मेयर के निर्देशों की पालना कब तक हो पाती है.