जयपुर. नगर निगम महापौर विष्णु लाटा ने बुधवार को आचार संहिता हटने के बाद पहली बार समिति चेयरमैनों के साथ चाय पर चर्चा की. इस बैठक में चेयरमैनों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की महापौर से शिकायत की. इस दौरान ज्यादातर समिति चेयरमैनों की शिकायत रोड लाइट और सफाई से संबंधित थी. जिस पर महापौर ने चेयरमैनों से अगले 48 घंटे में शहर के विकास से संबंधित एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही लाइट, सफाई, गंदे नालों की शिकायतों का निवारण करने के लिए समिति चैयरमैनों को बैठक लेने के निर्देश दिए.
मेयर ने कहा कि जयपुर का विकास समितियों के जरिए ही सुनिश्चित किया जा सकता है. इसलिए समितियों की बैठक करने और इस बैठक में जयपुर के विकास के मुद्दों को शामिल करने के लिये चेयरमैनों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अपने स्तर पर फैसला लेकर समस्याओं का निराकरण करने और स्तर से बाहर होने वाले मुद्दों को बोर्ड बैठक में भेजने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी नए-नए चेयरमैन बने हैं, इनकी पहली बैठक है, उन्हें एजेंडा तय करना है, किस बिंदु पर, किस तरह चर्चा होनी है.