ETV Bharat / state

पानी की टैंक में डूबने से मासूम की मौत - family

करौली के हिण्डौन सिटी के एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है.

पानी की टैंक में डूबने से मासूम की मौत
author img

By

Published : May 30, 2019, 8:02 AM IST

करौली. हिण्डौन सिटी के रावण की रुंडी स्थित एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक शोहिब केवल 6 साल का था. परिवार के सदस्यों में मासूम की मौत का गहरा सदमा व्याप्त है.

बता दें कि रावण की रुंडी निवासी फकीर मुसलमान का 6 वर्षीय बेटा शोहिब दोपहर में करीब 2.30 बजे घर पर बने पानी के टैंक पर नहा रहा था. इस दौरान वह असंतुलित होकर टैंक में गिर गया. इस घटना की परिजनों को जानकारी नहीं मिलने से बच्चा कई घण्टों तक पानी में ही रहा और उसकी डूबने से मौत हो गई.

जब परिजन उसे आसपास तलाशते हुए टैंक के पास पहुंचे तो उसका शव ऊपर की तरफ तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद घर पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तुरन्त राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस घटना से कॉलोनी में गम का माहौल व्याप्त है.

करौली. हिण्डौन सिटी के रावण की रुंडी स्थित एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक शोहिब केवल 6 साल का था. परिवार के सदस्यों में मासूम की मौत का गहरा सदमा व्याप्त है.

बता दें कि रावण की रुंडी निवासी फकीर मुसलमान का 6 वर्षीय बेटा शोहिब दोपहर में करीब 2.30 बजे घर पर बने पानी के टैंक पर नहा रहा था. इस दौरान वह असंतुलित होकर टैंक में गिर गया. इस घटना की परिजनों को जानकारी नहीं मिलने से बच्चा कई घण्टों तक पानी में ही रहा और उसकी डूबने से मौत हो गई.

जब परिजन उसे आसपास तलाशते हुए टैंक के पास पहुंचे तो उसका शव ऊपर की तरफ तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद घर पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तुरन्त राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस घटना से कॉलोनी में गम का माहौल व्याप्त है.

Intro:पानी की टैंक में डूबने से मासूम की मौत,
परिवार में छाया सदमा
हिण्डौन सिटी।शहर के रावण की रुंडी स्थित एक घर मे बने पानी के टैंक में डूबने से छः वर्षीय मासूम शोहिब की मौत हो गई।घटना से परिवार के सदस्यों में मासूम की मौत का गहरा सदमा व्याप्त है।कई घण्टो बाद उसे लेकर राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित बताया।उल्लेखनीय है कि रावण की रुंडी निवासी फकीर मुसलमान का 6 वर्षीय बेटा शोहिब दोपहर में करीबन 2.30 बजे घर पर पानी के टैंक पर नहा रहा था।इस दौरान वह असन्तुलित होकर टैंक में गिर गया।
इस घटना की परिजनों को जानकारी नही मिलने से बालक की कई घण्टो तक पानी मे डूबने से टैंक में ही मौत हो गई।इधर परिजन उसे आसपास तलाशते रहे।काफी देर बाद बालक का शव टैंक में ऊपर की तरफ तैरता हुआ नजर आया।
घर पर मौजूद लोगों ने बालक को बाहर निकाला और तुरन्त राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे।हालांकि बालक की तब तक मौत हो चुकी थी।इस घटना से कॉलोनी में गम का माहौल व्याप्त है।Body:Paani ki Tanki me girne baad doctor ne kiya meat ghoshitConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.