टोंक. जिले में पानी की कमी के चलते एक नया मामला सामने आया है. टोंक जिला मुख्यालय पर इन दिनों खेतो में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही हैं और वही सब्जियां बाजार में लाकर बेची जा रही हैं. जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है.लेकिन इस ओर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं है.
दरअसल ,टोंक जिले के खेतों में इन दिनों गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है. जिससे इन सब्जियों से लोगों की सेहत को काफी नुकसान हो रहा है. खेतों में घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सब्जियां उगाने के काम में लिया जा रहा है. खेतों में सब्जियां उगने के बाद इन गंदे पानी की सब्जियों को बाजार में लोगों को बेचा जा रहा है. इन सब्जियों को खाने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं और उनकों बहुत सारी बीमारियां हो रही हैं.
हालांकि इस बात कि जानकारी जिला प्रशासन को भी है, लेकिन जिला प्रशासन को लोगों की सेहत से कोई सरोकार नहीं है. खेतों में गंदे पानी की उगाई गई सब्जियों को बाजार में लाकर बेचा जा रहा है. और लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है.लेकिन इस ओर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं है.